Stylish Look In Winter सर्दियों का मौसम आ चुका है। लगभग आधे से ज्यादा लोगों ने वार्डरोब में बदलाव करने शुरू कर दिए हैं। यह एक ऐसा मौसम है, जिसमें हम ना केवल खुद को ठंड से बचाने के उपाय ढूंढते हैं, बल्कि इस काम को एक स्टाइलिश तरीके से करना चाहते हैं।
आपने देखा होगा कि सर्दियों में हम अक्सर ऐसे कपड़े पहनना पसंद करते हैं जिसमें थोड़ा स्टाईलिश लुक लगे। फिर चाहे वह स्वैड सर्ट हो या फिर ओवर कोट हो चाहे जैकेट। सभी में स्टाईलिश लुक देखने को मिलता है।
लड़कियां या फिर महिलाएं अधिकतर सर्दियों में स्वैड सर्ट पहनना पसंद करती हैं। यह हमें ठंड़ से तो बचाती ही है साथ ही स्टाइलिश लुक भी देती हैं।
ज्यादा सर्दी शुरू होते ही हमें ओवर कोर्ट याद आने लगता है। ओवर कोर्ट में सर्दी लगने की कोई सम्भावना नहीं होती। इसे हम जींस के साथ-साथ सूट के ऊपर भी कैरी कर सकते हैं।
जैकेट भी अधिक सर्दी होने पर ही पहनी जाती है। यदि ज्यादा ठंड हो तो हम इसे स्वैटर के ऊपर से भी कैरी कर सकते हैं। स्वैटर के ऊपर इसे पहनने पर यह काफी अच्छी ग्रैस देती है।
अगर ठंड बढ़ने लगती है और स्वेटर ड्रेसेस को स्टाइल कर रही हैं तो ऐसे में इसके साथ ब्लेजर की लेयरिंग भी की जा सकती है। आप लेदर जैकेट, वुलन स्वेटर ब्लेजर या फिर प्लेड ब्लेजर के साथ मिडी स्वेटर ड्रेसेस के साथ पहनें। आप इसके साथ एंकल बूट्स पहनें। यह एक परफेक्ट आफिस लुक साबित हो सकता है।
(Stylish Look In Winter)
इस तरह से आप स्वेटर ड्रेसेस को तब स्टाइल कर सकती हैं, जब ठंड बहुत अधिक बढ़ जाती है और केवल स्वेटर ड्रेसेस की मदद से आप खुद को पूरी तरह से वार्म नहीं रख पाती हैं। ऐसे में आप स्वेटर ड्रेसेस को बेस की तरह पहनें और फिर उसके उपर वुलन कोट, लॉन्ग कार्डिगन या फिर ट्रेन्च कोट को स्टाइल करें। इस लुक में बूट्स, स्टड्स और हैंडबैग आपके लुक को कंप्लीट करेंगे।
(Stylish Look In Winter)
Read Also : Latest Bhai Dooj 2021 Wishes Messages in Hindi and English
Read Also : Bhai Dooj 2021 Messages from Brother to Sister
Read Also : Bhai Dooj 2021 Status Messages
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: यूपी के संभल में हुई हिंसा को लेकर बिहार…
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal jama masjid: संभल हिंसा की घटना ने राज्य प्रशासन और कानून-व्यवस्था…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Police Encounter: देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते अपराधों के बीच…
Imran Khan Release: पाकिस्तान में हिंसा भड़क गई है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई…
India News (इंडिया न्यूज), CM Yadav: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी विदेश यात्रा की…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा…