इंडिया न्यूज: सूडान की राजधानी खार्तूम में अर्धसैनिक बल और देश की सेना के बीच कई दिनों से जारी तनाव के बाद गोलीबारी और विस्फोटों की आवाजें सुनी गई हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक आर्मी हेडक्वार्टर के पास गोलीबारी हो रही है। बागी पैरामिलिट्री फोर्स ने राजधानी खार्तूम के एयरपोर्ट और राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लेने का दावा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक सूडान की आर्मी ने कहा है कि RSF ने मिलिट्री के हेडक्वार्टर पर कब्जा करने की कोशिश की, जिसके बाद लड़ाई शुरू हुई। वहीं, सूडान में लगातार बिगड़ते हालातों के बीच भारत सरकार ने वहां रहने वाले अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। भारत के अलावा अमेरिका और ब्रिटेन ने भी अपने नागरिकों को घरों के अंदर रहने की हिदायत दी है।
- अमेरिका ने लड़ाई को तुरंत बंद करने को कहा
- RSF ने मिलिट्री के हेडक्वार्टर पर कब्जा करने की कोशिश की
- भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
सेना देश की सुरक्षा के लिए निभा रही है अपना कर्तव्य
रूस ने दोनों पक्षों से सीजफायर की अपील की
अमेरिका ने सूडान में आर्मी और RSF के बीच हो रही लड़ाई को तुरंत बंद करने को कहा है। अमेरिका के राजदूत ने सोशल मीडिया पर लिखा है, मैं मिलिट्री के सभी सीनियर लीडर्स से अपील करता हूं कि वो लड़ाई को तुरंत रोकें। उन्होंने कहा कि खार्तूम में सुबह से गोलीबारी हो रही है, इस बीच उन्होंने अमेरिकी दूतावास में पनाह ली हुई है। वहीं रूस ने भी दोनों पक्षों से सीजफायर की अपील की है।