India News (इंडिया न्यूज़), Sudhanshu Pandey Quit Anupama: ‘अनुपमा’ में वनराज शाह का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे ने इंस्टाग्राम में लाइव आकर शो छोड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने 4 साल के सपोर्ट के लिए ऑडियंस का आभार जताया है। रक्षा बंधन एपिसोड के बाद उन्होंने शो छोड़ दिया है। वह फ्यूचर की योजनाओं में अलग-अलग रोल अदा करने वाले हैं। इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन के दौरान उन्होंने अपने 2.2 मिलियन फॉलोअर्स के साथ खबर साझा की और शो में अपने पूरे सफर में उनके अटूट समर्थन और प्यार के लिए दिल से आभार व्यक्त किया। उन्होंने शो छोड़ने के अपने फैसले को महत्वपूर्ण घोषणा बताया।
शो छोड़ने की क्या रही वजह?
वीडियो में सुधांशु कहते है वो 4 साल से शो कर रहे हैं। मैं रोज एक डेली शो के जरिए आपके घरों में आता हूँ। उन्हें इसके लिए दर्शकों का प्यार भी मिल रहा है। लेकिन लंबे समय से एक ही शो करने की वजह से मैं ऊब गया है। इसलिए अब मैं अलग तरह का रोल अदा करना चाहता हूं। मैं आप सभी को भारी मन से बताना चाहता हूं कि मैं अब ‘अनुपमा’ शो का हिस्सा नहीं हूं। रक्षा बंधन एपिसोड से मैं शो का हिस्सा नहीं हूं, पर इतने दिनों में मुझे दर्शकों का प्यार भी मिला और नाराजगी भी मिली। मेरे ऑडियंस मुझसे नाराज न हो कि ये बिना बताए कैसे चला गया तो मुझे लगा ये मेरी ज़िम्मेदारी है कि मैं ये बात आप सबको बता पाऊं कि मैं अब शो ‘अनुपमा’ में वनराज शाह का किरदार नहीं निभा रहा हूं।
Pushpa 2 की उल्टी गिनती हुई शुरू, Allu Arjun के दमदार पोस्टर के साथ रिलीज डेट का किया खुलासा
ऑडियंस का जताया आभार
सुधांशु ने शो छोड़ने का ऐलान करने के बाद सभी ऑडियंस का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि, “मैं सभी के प्यार, सम्मान और समर्थन के लिए आभारी हूं। मैं यह अचानक फैसला लेने के लिए माफी चाहता हूं। पर हमारे जीवन में हमें आगे बढ़ना ही पड़ता है। मैं चाहता हूँ कि आप सभी मेरे फ्यूचर के कामों में हमेशा मुझे प्यार करते रहे। अब मैं नए-नए किरदार अदा करना चाहता हूँ। ताकि लोग मुझे एक ही खांचे में न देखें।
Salman Khan डांस वीडियो पर बुरी तरह हुए ट्रोल, देखकर लोग बोले ‘अब तो पेट दिख रहा है भाईजान’