इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Sukanya Samriddhi Yojana 2021: वर्तमान समय में बेटियों की चिंता केवल मां बाप की नहीं, बल्कि सरकार की भी है। इसे सरकार ने योजना बनाकर सबके सामने प्रस्तुत किया है। बेटी पैदा होते ही उसके बड़े होने और पढ़ाई लिखाई से लेकर शादी तक का प्रत्येक निवेश जोड़ने का सिलसिला आरंभ हो जाता है। ऐसे में यदि बेटियों के मां-बाप उनके भविष्य की चिंता को त्यागकर सुकन्या समृद्धि योजना को अपनाएंगे तो उनके लिए बेहद फायदेमंद होने वाला है। यह एक ऐसी योजना है जिसे शुरू करने के बाद बेटी के वयस्क होने तक तो आपको करोड़पति वाला गर्व महसूस होने लगेगा। चलिए जान लेते हैं इस योजना के बारे में
दिल्ली सरकार की ओर से बेटियों के लिए लाड़ली योजना चलाई गई है इस योजना का फॉर्म अगर अब तक आपने नहीं भरा है तो यहां क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त करें
भारत सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करें।
सरकार की ओर से चलाई जा रही यह एक ऐसी स्मॉल डिपॉजिट स्कीम है जो केवल देश की बेटियों के लिए ही आरंभ की गई है। सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में तो आपने सुना ही होगा जिसे सरकार ने बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के कैंपेन के हिस्से के रूप में देश में प्रस्तुत किया था।
इस योजना में महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत शादी के लिए होने वाला खर्च जो सदियों से एक बाप अपनी बेटी के लिए समझौता आया है इस योजना में जोड़ सकता है। इस योजना के तहत बेटी के 21 साल होने तक आपको निवेश करना होगा उसके बाद आपको पूरा रिटर्न प्राप्त हो जाएगा। यदि आपकी बेटी बहुत छोटी है जिसकी कम उम्र में ही आपने इस योजना में निवेश आरंभ कर दिया है तो उसकी 15 साल तक की आयु तक आप को इस योजना में निवेश करना होता है।
Also Read : CM Kisan Mitra Energy Yojana 2021
सरकार की ओर से निर्धारित ब्याज दर की सीमा के अनुसार इस योजना के अंतर्गत निवेशकों को 7.6 फीसदी की दर से ब्याज प्रदान किया जा रहा है। यदि किसी निवेशक द्वारा एस एस वाई अकाउंट के जरिए अप्रैल से लेकर जून साल 2020 में सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश किया है उन्हें पूरी अवधि के दौरान 7.6 फीसदी दर से ही ब्याज की प्राप्ति होती रहेगी।
उत्तर प्रदेश की योजना कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा छह चरणों में 15000 दिए जाते हैं योजना के प्रत्येक चरण में पंजीयन प्रक्रिया पूरी की जाती है। यदि आपकी बेटी छोटी है और कम आयु में ही आप इस योजना में प्रवेश करके अपनी बेटी के लिए निवेश करना आरंभ कर देते हैं तो 21 साल के जन्म दिवस के दिन ही आपकी बेटी आपको करोड़पति बना सकती है। दरअसल सरकार की इस योजना के अनुसार यदि आप अपनी बेटी की 1 साल की आयु के दौरान ही इस योजना में प्रवेश कर लेते हैं तो आपको प्रति माह 12500 रुपये डलवाने होंगे।
इसके बाद यदि इस राशि को जोड़कर देखा जाए तो 1 साल में आपके द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आपकी बेटी के खाते में 1.5 लाख रुपए जमा हो जाएंगे। तत्पश्चात आपकी बेटी की आयु जब 21 साल की हो जाती है तब आपको आपके द्वारा निवेश गई राशि के बदले में मैच्योरिटी के रूप में 63.7 लाख रुपये प्राप्त होंगे।वही इसके अलावा यदि मां और बाप दोनों ही मिलकर इस स्कीम के अंतर्गत निवेश की राशि का भुगतान करें तो 21 साल की आयु तक आपकी बेटी की मैच्योरिटी राशि 1.27 करोड़ रुपए तक प्राप्त होगी।
इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा निवेश के दौरान न्यूनतम डिपॉजिट राशि 250 रुपये निर्धारित की गई है। इसके अलावा अधिकतम राशि की बात करें तो आप 1.5 लाख रुपये प्रति माह तक निवेश करा सकते हैं। इसके साथ ही यदि सालाना निवेश राशि के अनुसार देखा जाए तो 1.5 लाख रुपए तक के निवेश पर आपको आयकर विभाग से छूट की प्राप्ति भी होती है।
Britain Sharia Courts: ब्रिटेन में रहने वाले मुसलमानों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 2001…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: यूपी कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान हुई कांग्रेस…
India News (इंडिया न्यूज),Bhupesh Baghel News: छत्तीसगढ़ में कांस्टेबल की खुदकुशी का मामला अब राजनीतिक…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: नारियल पानी तो हम सब पीते हैं, लेकिन क्या…
Boxing Day Test History: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) बहुप्रतीक्षित बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी करने…