Sukriti Kakkar and Prakruti Flying From Mumbai Spotted At Airport प्रक्रति कक्कड़ का जन्म उत्तरप्रदेश के कानपुर में हुआ था। उनके पिता के अलावा उनके घर का हर सदस्य संगीत में विशेष रूचि रखता है’ प्रकृति की संगीत की पहली गुरु उनकी माँ हैं, क्यूंकि उन्होंने ही प्रकृति को संगीत का पहला ज्ञान दिया था’ संगीत की तरफ उनका रुझान बढ़ता देख उनकी मां ने उन्हें संगीत की पारंगत शिक्षा दिलाई’ वह अपनी बड़ी बहन आकृति कक्कड़ की तरह हिंदी सिनेमा की पार्श्व गायिका बनना चाहती थी।

प्रकृति ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत टाइटल सांग टुटिया दिल से की थी। उन्होंने इस गाने को हिंदी सिनेमा के परफोर्म राम सम्पन्त के साथ गाया था। उसके बाद उन्होंने फिल्म नशा का गोटी गाना अक्षय देवधर और अपनी ट्विन बहन सुकृति कक्कड़ के साथ गाया था।
सुकृति कक्कड़ और प्रकृति एयरपोर्ट को हाल ही में पर नजर आईं। यहां देखें पूरा वीडियो

 

Read Also : ‘Hiccups And Hookups’ वेब सीरीज में नजर आएंगी लारा दत्ता

Janhvi Kapoor की हॉट फोटो ने बढ़ाई गर्मी, फैंस भी हुए हैरान

Connect With Us: Twitter Facebook