(इंडिया न्यूज़): टीवी का सबसे धमाकेदार और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 16 को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। अब ये शो काफी दिलचस्प हो गया है। टीना दत्ता की शो में वापसी हो गई है। वहीं एमसी स्टेन भी खुलकर अपना गेम खेल रहे हैं। बीते एपिसोड में घर में कैप्टेनसी को लेकर एक टास्क हुआ। इस बार कैप्टन बनने की रेस में सबसे आगे टीना दत्ता, शालीन भनोट, सौंदर्या शर्मा, सुंबुल तौकीर खान और प्रियंका चाहर चौधरी थी। बता दें कि बिग बॉस भी इस दफा अपना गेम खेल रहे हैं तो उन्होंने सारा गेम ही पलट दिया। इस बार तीन सदस्यों को कैप्टन बनाया गया हैं, जिसमें सौंदर्या शर्मा, टीना दत्ता और सुंबुल तौकीर खान का नाम शामिल है। इस बीच बिग बॉस 16 का एक नया प्रोमो सामने आया है, जो कि इंटरनेट वर्ल्ड में ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है।
कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें सुंबुल तौकीर खान, अर्चना गौतम पर भड़कती नजर आ रही हैं। सामने आए प्रोमो में सुंबुल का अंदाज काफी बदला-बदला सा लग रहा है। कैप्टन बनते ही सुंबुल के तेवर बदल गए हैं। वहीं क्लिप में आप देख सकते हैं कि अर्चना ने भी सुंबुल को जमकर फटकार लगाई है। इस प्रोमो को देखने के बाद अब दर्शक अपकमिंग एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
हालिया एपिसोड में शालीन भनोट की वजह से एक बार फिर सुंबुल तौकीर खान का दिल टूट गया। दरअसल, शालीन ने उनसे कुछ बातचीत की थी। इसके बाद साजिद ने सुंबुल से पूछा कि वो फिर से शालीन से बात कर रही हैं। आपके पिता ने आपसे क्या कहा था भूल गईं तुम। इसपर सुंबुल काफी भावुक हो गईं और साजिद से ये वादा किया कि अब आगे से वो कभी शालीन से बात नहीं करेंगी।