इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
पंजाब कांग्रेस में पिछले कई दिनों से घमासान जारी है। इस बीच राज्य के अटॉर्नी जनरल और डीजीपी की नियुक्ति पर नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से उठाए गए सभी सवालों पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पलटवार किया है। जाखड़ ने गुरुवार को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि चन्नी की सरकार को कमजोर करने की बार-बार कोशिशों को खत्म किया जाना चाहिए। जाखड़ ने कहा कि बस अब बहुत हो गया है। मुख्यमंत्री की सत्ता को बार-बार कमजोर करने की कोशिशों पर विराम लगाई जाए। एजी और डीजीपी के चयन पर लगाए जा रहे आरोप वास्तव में परिणाम देने के लिए सीएम और गृह मंत्री की ईमानदारी और क्षमता पर सवाल उठा रहे हैं।
Also Read : Memes on Punjab Politics पंजाब की सियासत बने मजेदार मीम्स, जो आपको कर देंगे लोटपोट