इंडिया न्यूज, मुंबई:
Sunny Deol ने साल 2001 में गदर एक प्रेम कथा फिल्म से धमाल मचाया था। इस फिल्म में उनका साथ दिया था उनकी को-एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने। सकीना के रोल में Amisha Patel ने भी इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। गदर फिल्म के निर्देशक Anil Sharma इसका सीक्वल लेकर आने वाले हैं। अब Gadar 2 को लेकर नई डिटेल सामने आ रही है। रिपोर्ट की मानें तो सूत्रों के हवाले से सामने आया है कि अनिल शर्मा की Gadar 2 नवंबर तक फ्लोर पर आ जाएगी। खबरें ये भी हैं गदर 2 की तैयारियां तो शुरू भी हो चुकी हैं। रिपोर्ट का ये भी कहना है कि गदर का सीक्वल Zee Studio के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया जाएगा। अब तक की मिली जानकारी के मुताबिक Sunny Deol और Amisha Patel के साथ साथ उत्कर्ष भी वापसी करने जा रहे हैं। उत्कर्ष ने गदर में तारा सिंह और सकीना के बेटे का किरदार निभाया था।