इंडिया न्यूज़, मुंबई: 
Superstar Ajith Kumar Valimai: साउथ सुपरस्टार अजित कुमार (Ajith Kumar) का जलवा और अंदाज ही अलग है। उनकी फैन फॉलोविंग इस बात का सबूत है कि उनका स्टारडम बहुत बड़ा है। वहीं अजित कुमार इन दिनों अपनी मूवी ‘वलीमई’ (Valimai) को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म में अजित कुमार की धमाकेदार एक्टिंग के साथ-साथ एक्शन और थ्रिलर भी भरपूर मात्रा में देखने को मिलेगा। अजित कुमार की इस फिल्म का इंतजार दर्शकों को भी लंबे समय से था, लेकिन खास बात तो यह है कि अब उनका वह इंतजार खत्म होने जा रहा है।

बता दें कि अजित कुमार की फिल्म ‘वलीमई’ ने रिलीज से पहले ही धमाल मचाकर रख दिया है। फिल्म ने बॉक्स आॅफिस पर (Valimai Pre Release Box Office Collection) अजित कुमार का बनाया रिकॉर्ड ही तोड़ डाला है। दरअसल, अजित कुमार की फिल्म ‘वलीमई’ के थिएट्रिकल राइट्स वैश्विक स्तर पर कुल 96 करोड़ रुपये में बिके हैं। ऐसे में फिल्म ने रिलीज से पहले ही वैश्विक स्तर पर 96 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। इस आंकड़े के जरिए अजित कुमार की ‘वलीमई’ ने उनकी साल 2017 में आई फिल्म ‘विवेगम’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसने थिएट्रिकल अधिकार 85 करोड़ रुपये में बिके थे।

वहीं अजित कुमार की वलीमई के थिएट्रिकल राइटस जहां तमिलनाडू में 64.50 करोड़ रुपये में बिके हैं तो वहीं आंध्र प्रदेश/तेलंगाना में 2.50 करोड़ रुपये, कर्नाटक में 4 करोड़, केरल में 2.50 करोड़ और उत्तर भारत में 2.50 करोड़ रुपये में बिके हैं। विदेशों में फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स कुल 20 करोड़ रुपये में बिके हैं, ऐसे में फिल्म ने रिलीज से पहले ही करीब 96 करोड़ रुपये की कमाई की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजित कुमार की फिल्म वलीमई थिएट्रिकल राइट्स से इतर सेटेलाइट, डिजिटल प्लेटफॉर्म और म्यूजिक के जरिए करीब 60 करोड़ रुपये और भी कमा सकती है। इसके जरिए अजित कुमार की फिल्म रिलीज से पहले ही 155 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है। बता दें कि ‘वलीमई’ पहले पोंगल पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के कारण फिल्म की रिलीज में देरी कर दी गई।

Read More: Film Selfie अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर मूवी मेंं लीड एक्ट्रेस होंगी नुसरत भरुचा!

Read More: Bhagyashree Happy Birthday 53 साल की उम्र में भी फिटनेस फ्रीक है भाग्यश्री

Connect With Us : Twitter Facebook