इंडिया न्यूज़(दिल्ली): सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र विद्यानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर से कहा की वह शिवसेना के विधायकों को दिए निलंबन के नोटिस पर कोई सुनवाई न करे,देश के मुख्यन्यायाधीश एनवी रमना ,न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी और हिमा कोहली की बेंच ने सोलिसिटर जनरल तुषार मेहता जो की महाराष्ट्र के स्पीकर की तरफ से पेश हुए उंनसे कहा की वह स्पीकर तो यह सन्देश दे की जब तक मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है स्पीकर इस मामले में कोई भी कारेवाई न करे ,तुषार मेहता इस पर राजी हो गए.

इस बेंच ने कहा की इस मामले को संवैधानिक पीठ देखेगी इसमें अभी समय लगेगा,चार जुलाई को महाराष्ट्र विधानसभा के नए स्पीकर राहुल नार्वेकर ने उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना के 16 विधायकों को निलंबन का नोटिस दिया था,इस मामले को लेकर उद्धव गुट ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटया था जिसपर वेकेशन बेंच ने 11 जुलाई की तारीख सुनवाई के लिए तय की थी,अब इस पर कब सुनवाई होगी अभी तय नहीं है.