इंडिया न्यूज,दिल्ली, (Supreme Court Junior Court Assistant post admit card released) : सुप्रीम कोर्ट के जूनियर कोर्ट असिस्टेंट पदों के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था,उसकी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं । जो भी उम्मीदवार परीक्षा देने का इच्छुक हो वह संबंधित वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकता है । परीक्षा का आयोजन 26-27 सितंबर को होगा । उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं,बिना इसके परीक्षा केंद्र पर प्रवेश वर्जित होगा ।
इस तारीख को होगी परीक्षा आयोजित
सुप्रीम कोर्ट जूनियर कोर्ट असिस्टेंट भर्ती परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर, 2022 और 27 सितंबर, 2022 को किया जाएगा। परीक्षा विभिन्न स्थानों पर निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन क्रमांक और जन्मतिथि को दर्ज कर के सबमिट कर के लॉगिन करना होगा। यह जानकारी आवेदकों के आवेदन पत्र पर उपलब्ध है।
इन पदों पर होगी भर्ती
सुप्रीम कोर्ट की ओर से जूनियर कोर्ट असिस्टेंट भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 210 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना निर्धारित है। यह एडमिट कार्ड लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट दोनों के लिए जारी किया गया है।
जानने योग्य बातें
उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड परीक्षा के लिए एक अहम दस्तावेज हैं और इसे लेकर ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचे बिना इसके उन्हें केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा। उम्मीदवार अपने साथ एक वैध पहचान पत्र भी लेकर आएं। प्रवेश पत्र पर उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, परीक्षा का समय और इससे जुड़े कई अहम दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उम्मीदवार परीक्षा के दौरान इनका पालन करना न भूलें।
ऐसे कर सकते है एडमिट कार्ड डाउनलोड
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट मेन.एससीआई.जीओवी.आईएन पर जाएं।
अब होम पेज पर दिखाई दे रहे जेसीए भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के सबमिट करें।
अब आपका एडमिट कार्ड सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
इसे डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।
ये भी पढ़ें : अगस्त में एफपीआई ने की 51 हजार करोड़ की खरीदारी, 20 महीनों का रिकार्ड टूटा
क्या है एलआईसी एचएफएल विद्याधन स्कॉलरशिप,योग्यता,आवेदन,क्या लाभ मिलेगा,जानें
एसबीआई आशा स्कॉलरशिप जारी रखेगी जरुरतमंद विधार्थियोंं की पढ़ाई,कब तक करें आवेदन,जानें
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !