इंडिया न्यूज़ (सूरत):गुजरात के सूरत में एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का एक फोटो डाला और उनका समर्थन किया ,इसके बाद उस व्यक्ति को लगातार धमकी और गालियों भरे मैसेज आने लगे,जान से मारने की धमकियां मिलने लगी,इस मामले की पुलिस में शिकयत दी गई तो पुलिस ने कारेवाई की,सूरत पुलिस के डीसीपी ने बताया की इस मामले में तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया है और आगे की कारेवाई जारी है,जिन्हे गिरफ्तार किया गया है उनमे मोहम्मद अयन अतशबाजीवाला (19),रशीद भूरा (26) और एक लड़की आलिया मोहम्मद (18) शामिल है,इन तीनो पर भारतीय दंड संहिता कि धारा 504,506 और 507 के तहत मुकदमा किया गया है.

आपके बता दे की पिछले 21 जून को महाराष्ट्र के अमरावती में उमेश कोल्हे नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी गई क्योंकि उन्होंने नूपुर शर्मा का समर्थन किया था,इसके बाद 28 जून को राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल कि हत्या भी इसलिए कर दी गई थी क्योंकि उन्होंने नूपुर शर्मा का समर्थन किया था,इन दोनों मामले कि जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी कर रही है.