इंडिया न्यूज़, Bollywood News:
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को आज 2 साल बीत गए हैं। बता दें कि 14 जून 2020 को उनका शव मुंबई के अपार्टमेंट में पाया गया था। सुशांत सिंह को अचानक दुनिया को छोड़ जाना उनके फैंस के लिए बहुत ही दुखदायी रहा है। बता दें कि आज भी उनके फैंस उनको याद करते हैं। आज सुशांत सिंह राजपूत की दूसरी डेथ एनिवर्सरी है। आज उनकी डेथ एनिवर्सरी के मौके पर जानें सुशांत की लाइफ से जुड़ी अनसुनी बातों के बारे में।
इमोशनल, इंटेलीजेंट और जिंदादिल इंसान थे सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत फिल्म इंडस्ट्री का एक उभरता हुए स्टार थे। बता दें कि वो सिर्फ एक बॉलीवुड एक्टर नहीं थे बल्कि एक बेहद इमोशनल, इंटेलीजेंट लेकिन कॉम्प्लीकेटेड इंसान भी थे। सुशांत में बहुत सारी खूबियां थी जो उन्हें एक साधारण इंसान से अलग बनाती थीं। वो अपनी जिंदगी में बहुत कुछ पाना चाहते थे। सुशांत ने एक लिस्ट तैयार की थी जिसमें कई चीजें एचीव भी कर ली थीं लेकिन बेहद कम उम्र में दुखद मौत की वजह से उनके कई सपने अधूरे भी रह गए।
पर्सनल लाइफ को लाइम लाइट से दूर रखते थे सुशांत
सुशांत भले ही सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते थे और अपने फैंस के साथ अकसर बातें करते दिख जाते थे लेकिन वो अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर ही रखना पसंद करते थे। शायद यही वजह थी कि उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी कई बातें लोगों को पता नहीं थीं। सुशांत सिंह राजपूत को लेकर ऐसा माना जाता है कि एकता कपूर का टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ उनका डेब्यू था लेकिन लेकिन इससे पहले वो ‘किस देश में है मेरा दिल’ में एक छोटे से रोल से एक्टिंग डेब्यू कर चुके थे। वहीं सुशांत सिंह राजपूत को एक्टिंग के साथ-साथ डांस का भी शौक था। उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने से पहले बैकग्राउंड डांसर भी खूब तारीफें बटोरी थीं।
कभी बैकग्राउंड डांसर भी बने थे सुशांत
सुशांत सिंह राजपूत 2006 में कॉमन वेल्थ गेम की क्लोसिंग सेरेमनी में ऐश्वर्या राय के बैकग्राउंड डांसर बने थे। इसके अलावा फिल्म धूम 2 में भी उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ बैकग्राउंड डांसर का काम किया था। वहीं बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत पढ़ाई में भी एक होनहार स्टूडेंट थे। उन्होंने मैकेनिकलर इंजीनियरिंग की पढ़ाई 3 साल ही की और एक्टिंग का शौक पूरा करने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। वो फिजिक्स नेशनल ओलंपियाड के विनर रहे है। उन्होंने करीब 11 इंजीनियरिंग परीक्षा पास की थी। 2003 में अकएएए में उनकी 7वीं रैंक आई थी। सुशांत को अपनी जिंदगी अहम बातें डायरी में लिखना बहुत पसंद था। वो अपनी विश लिस्ट से लेकर कुछ जरूरी प्लान्स एक डायरी में लिखते और पूरा होने पर उन्हें टिक करते थे।
सितारों को प्यार करने वाला खुद एक सितारा बन गया
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत को एस्ट्रोनॉमी में काफी दिलचस्पी थी। वो अपने ङर में एक एडवांस टेलीस्कोप भी रखते थे। दिलचस्प बात ये भी है कि उन्होंने चांद पर जमीन तक खरीदी थी। बताया जाता है कि वो इस फील्ड में भी कुछ खास करना चाहते थे और इसकी पूरी प्लानिंग कर रखी थी. यही वजह है कि कई लोग सवाल करते हैं कि जब सुशांत ने अपनी जिंदगी के आने वाले सालों को लेकर इतना प्लानिंग की थी तो फिर वो इतनी जल्दी ये दुनिया क्यों छोड़ गए? बता दें कि आज भी उनके मौत की गुत्थी सुलझी नहीं है और इस पर केस पर जांच अभी तक जारी है। वहीं सुशांत के चाहने वाले इस इंतजार में हैं कि उनके चहेते स्टार की मौत का सच सामने आए। आखिर उनका यह इंतजार कब पूरा होगा, यह देखना अभी बाकी है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : किरण खेर बर्थडे : ऐसे एक-दूसरे के करीब आए थे किरण और अनुपम, फिल्मी कहानी जैसी है दोनों की लव स्टोरी
ये भी पढ़े : स्क्विड गेम सीजन 2 का टीजर रिलीज, साउथ कोरियन वेब सीरीज में इस बार होंगे पहले से खतरनाक गेम