Sushmita Sen Reaction On Charu Asopa Rajeev Sen:
राजीव सेन और उनकी पत्नी चारू असोपा के बीच पिछले कई दिनों से टकराव देखने को मिल रहा था। इतना ही नहीं खबर ये भी आ रही थी की ये दोनों कपल जल्द ही तलाक ले सकते हैं। बात इतनी बिगड़ गई थी कि दोनों मीडिया के सामने एक दूसरे पर आरोप भी लगा रहे थें। इन बातों से ये अंदाजा लगाना आसान है कि दोनों के बीच कुछ अच्छा नहीं था। चारू असोपा ने तो एक मिडीया इंटरवयू मे यहां तक कह दिया था कि अब कोई मिरेकल ही उनके रिश्ते को बचा सकता है।
ऐसे मे राजीव सेन और चारू असोपा ने एक पोस्ट कर अपने फैंस को सरप्राइज दे दिया है। चारु और राजीव ने सोशल मीडिया के जरिए ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए कहा है वो अब तलाक नहीं ले रहे हैं, बल्कि दोनों ने एक बार फिर साथ रहने का फैसला लिया है। चारु और राजीव के पैचअप के बाद एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का इस पर रिएक्शन सामने आया है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है- मैं आप तीनों के लिए काफी खुश डुग्गा डुग्गा सोना।।।। ये बात सभी जानते हैं कि सुष्मिता सेन भाई राजीव की नन्ही बेटा जियाना से काफी प्यार करती हैं। बता दें कि इससे पहले सुष्मिता सेन ने लगातार अपने भाई और चारु के बीच तलाक की खबरों को लेकर चुप्पी साधे रखी थी।
बता दें राजीव सेन और चारू असोपा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है और इस बात कि जानकारी दि है कि वो अपने शादी के एक और मौका देना चाहते हैं दरअसल राजीव ने इक तस्वीर पोस्ट की है जिसमे वो अपनी जत्नी चारू और बेटी जीयान के साथ है तस्वीर शेयर कर राजीव ने लिखा “विवाह स्वर्ग में बनते हैं लेकिन इसे काम करने के लिए हम पर छोड़ दिया जाता है। हाँ, हम आगे बढ़े और घोषणा की कि हम अपनी शादी को समाप्त कर रहे हैं और हमें एहसास हुआ कि हम अंत तक पहुँच चुके हैं और इससे आगे कुछ भी नहीं है। तलाक एक विकल्प था जिस पर हम विचार कर रहे थे और हम इससे इनकार नहीं करेंगे।“
आगे राजीव ने लिखा “यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने अपनी शादी को अच्छे के लिए रखने का फैसला किया है, हम दोनों को एक खूबसूरत बेटी जियाना का आशीर्वाद मिला है और हम उसे माता-पिता के रूप में सबसे अच्छा देना चाहते हैं। उनकी परवरिश और खुशी हमारी पहली प्राथमिकता है। हम अपने सभी प्रशंसकों को हमेशा एक जोड़े के रूप में हमारा समर्थन करने और हमें कभी हार न मानने के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं। ज़ियाना को इतना प्यार देने के लिए आप सभी का धन्यवाद। चारु और राजीव“
ये भी पढ़ें- Rajeev Sen and Charu Asopa Relationship: चारू असोपा और राजीव सेन नहीं होंगे अलग, पोस्ट कर किया खुलासा
India News (इंडिया न्यूज), HMPV Case Delhi: चीन में पिछले कई दिनों से ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस…
Benefits of Basil Extract With Warm Water: तुलसी अर्क में एंटीऑक्सिडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण होते…
Shaurya Samman 2025: लखनऊ में आयोजित शौर्य सम्मान में देश के कई वीर सपूतों को…
Stock Market Crash Reason: बेंगलुरु में देश का पहला ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) केस पाए जाने…
Shaurya Samman 2025: देश की रक्षा में शहीद हुए वीर सपूतों को शौर्य सम्मान से…
India News (इंडिया न्यूज़),Shaurya Samman 2025 : उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ITV नेटवर्क की…