इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai) :
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों ललित मोदी के साथ अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में आ गई है। बता दें कि हाल ही में बिजनेसमैन ललित मोदी ने गुरुवार को यह खुलासा कर सबको हैरान कर दिया कि वो पूर्व मिस यूनिवर्स को डेट कर रही हैं। वहीं अब तक सुष्मिता सेन ने इस मामले पर चुप्पी बनाए हुई थी। लेकिन आखिरकार अब इन खबरों को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर की है। बता दें कि उनकी यह पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट

sushmita sen post

बता दें कि सुष्मिता सेन ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर अपनी बेटियों, अलीसा और रेनी के साथ एक खुशहाल तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मैं एक खुशहाल जगह में हूँ!!! शादीशुदा नहीं, ङ्घकोई अंगूठी नहीं, ङ्घबिना शर्त प्यार से घिरा हुआ !! बहुत हो गया स्पष्टीकरण…अब वापस जीवन और काम पर !! मेरी खुशी में हमेशा साझा करने के लिए धन्यवाद ङ्घ और जो नहीं करते हैं उनके लिए, वैसे भी यह #ठडइ है !!! मैं तुम लोगों से प्यार करती हूं!!!’

फैंस कर रहे हैं ऐसे कमेंट्स

सुष्मिता सेन की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए यूजर ने लिखा, आखिरकार रानी ने बेहतरीन तरीके से अपनी बात की। इंज्वॉय करो डियर। एक और यूजर ने लिखा, आपका जीवन आपका नियम… चीयर्स!. एक और यूजर ने लिखा, आप जो कुछ भी करते हैं, उसमें आपको प्यार और आनंद की कामना है। आप सच में जादू से बने हो। एक और यूजर ने लिखा, कोई सफाई करने की जरूरत नहीं है !! मन की एक सुखद स्थिति।

एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने भी दी थी अपनी प्रतिक्रिया

बता दें कि साल 2022 में सुष्मिता सेन, रोहमन शॉल को डेट कर रही थी। दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर एकदूसरे के प्रति प्यार जताते नजर आते थे। अब सुष्मिता और ललित मोदी के रिलेशनशिप को लेकर रोहमन शॉल ने प्रतिक्रिया दी है। एक खास बातचीत में उन्होंने कहा, “चलो उनके लिए खुश रहें ना। प्यार सुंदर है। मुझे बस इतना पता है कि अगर उसने किसी को चुना है, तो वह इसके लायक है!”

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : सुष्मिता सेन-ललित मोदी की मालदीव वेकेशन की तस्वीरें हुई वायरल, देखें दोनों की रोमांटिक तस्वीरें

ये भी पढ़े : कटरीना कैफ बर्थडे : बॉलीवुड की बॉबी डॉल आज मना रही हैं अपना जन्मदिन, 14 साल की उम्र में शुरु की थी मॉडलिंग

ये भी पढ़े : सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रिश्ते से अनजान हैं पिता शुबीर सेन, कहा ‘मुझे इसके बारे में कुछ भी नहीं पता’

ये भी पढ़े : कटरीना कैफ स्टारर ‘फोन भूत’ का मोशन पोस्टर आउट, इस अंदाज में नजर आए एक्टर्स

ये भी पढ़े : कटरीना कैफ अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए पति विक्की कौशल संग मालदीव रवाना हुई, वायरल हुई तस्वीरें

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube