इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं। बता दें कि तलाक के बाद से दोनों की राहें जुदा है। ऋतिक रोशन जहां अपनी नई गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में है वहीं सुजैन खान भी अपनी बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ अक्सर नजर आती हैं। वहीं अब ताजा जानकारी के अनुसार सुजैन खान इन दिनों अपने कथित बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी संग प्राइवेट टाइम स्पेंड कर रही हैं। बता दें कि बी टाउन का यह रूमर्ड कपल इन दिनों कैलिफोर्निया में है। जहां से सुजैन खान लगातार अपने बॉयफ्रेंड संग वीडियो और तस्वीरे शेयर कर अपने वेकेशन के बारे में लगातार अपडेट दे रही हैं।
सुजैन खान ने वीडियो शेयर कर यह कैप्शन दिया
बता दें कि अपने कैलिफोर्निया वेकेशन से सुजैन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हैं, जिसमें दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। वहीं सुजैन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘जब गर्मी दूर तो आपको अपने नए ‘घर’ जैसा महसूस कराती है, फूड कोमा, फ्रेंड , समुद्र, मेस्कल और ढेर सारा लोल्सस।’ बता दें कि सुजैन ने इस वीडियो को कई सारी फोटो मिलाकर बनाया है, जिसमें वह और अर्सलान अलग-अलग लोकेशन पर अलग-अलग आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं।
करण जौहर की पार्टी में एक साथ दिखे
आपको बता दें कि सुजैन खान और ऋतिक रोशन के दो प्यारे बेटे रेहान और रिदान रोशन हैं। हालांकि, 14 साल का खुशहाल शादीशुदा जीने के बाद इन दोनों साल 2014 में अलग हो गए थे। तलाक के बाद सुजैन-ऋतिक अपने-अपने जीवन में आगे बढ़ चुके हैं। हाल ही में इन चारों को पहली बार एक साथ एक मंच पर करण जौहर की बर्थडे पार्टी में देखा गया था। तबसे ये लोग अपनी खास केमेस्ट्री को लेकर खबरों रहते हैं।
ऋतिक और सबा आजाद को पेरिस में कर रहे हैं टाइम स्पेंड
बता दें कि हाल ही में सबा ने अपने इंस्टाग्राम फीड पर एक खूबसूरत तस्वीर साझा की थीं और ऋतिक को फोटोग्राफर के रूप में टैग किया था। अपनी फोटो को शेयर करते हुए सबा ने कैप्शन में लिखा था, ‘न सेल्फी, न मेरी कॉफी..ऋतिक रोशन द्वारा ली गई तस्वीर।’ इसके अलावा सबा ने तस्वीर के लोकेशन के रूप में पेरिस, फ्रांस को टैग किया था।
इसके बाद दोनों को पेरिस में लॉन्ग ड्राइव पर जाते हुए देखा गया था। वैसे ऋतिक रोशन -सबा आजाद ने अभी तक अपने रिलेशनशिप को आॅफिशियल नहीं किया है। लेकिन सुजैन खान-अर्सलान गोनी अपने रिलेशनशिप को आॅफियल कर चुके हैं। इन दिनों जहां सुजैन-अर्सला कैलिफोर्निया में हैं तो वहीं ऋतिक-सबा पेरिस में एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : जैकलीन फर्नांडिस इस बॉयोपिक में आएंगी नजर, इस एक्ट्रेस की मर्डर मिस्ट्री का खुलेगा राज
ये भी पढ़े : हॉलीवुड मूवी ‘थॉर-लव एंड थंडर’ का पहले वीकेंड पर बजा डंका, जानें अब तक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ये भी पढ़े : ‘कुछ कुछ होता है’ का रीमेक बनाएंगे करण जौहर, ये होगी फिल्म की स्टार कास्ट
ये भी पढ़े : जॉन अब्राहम की फिल्म ‘तहरान’ से सामने आया फर्स्ट लुक, दिनेश विजन की एक्शन थ्रिलर की शूटिंग हुई शुरू
ये भी पढ़े : सोनू सूद का लेटेस्ट ट्वीट ‘घर की जरूरतों ने मुसाफिर…’ हुआ वायरल, यूजर्स बोले- जिन्होंने पूरे देश…
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube