Swarna Jayanti Vidyarthi Anushikshan Yojana HP 2021 शिक्षा हर नागरिक का मौलिक अधिकार है। इसी के चलते भारत सरकार का यह प्रयास रहता है कि जहां तक संभव हो सके प्रत्येक नागरिक को शिक्षित किया जा सके। बचपन से ही प्रत्यके बच्चा स्कूल जाए और शिक्षित हो। केंद्र सरकार ऐसी बहुत सी योजनाएं समय-समय पर चलाती रहती है। सभी विद्यार्थियों को सही शिक्षण और अपने आगे की पढ़ाई के लिए सही समय पर शिक्षण प्राप्त करना बहुत जरूरी होता है। वहीं बहुत से राज्य ऐसे हैं जहां की सरकारें केंद्र के साथ मिलकर ऐसी योजनाएं चलाती हैं ताकि उनके प्रदेश में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाया जा सके और साक्षरता दर बढ़ाई जा सके। ऐसा ही एक प्रयास हिमाचल प्रदेश की सरकार ने अपने राज्य के विद्यार्थियों के लिए किया है। प्रदेश सरकार ने स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना का निर्माण किया है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले नौवीं से 12वीं कक्षा के बच्चों को डॉक्टर एवं इंजीनियर बनने की जो पढ़ाई और कोचिंग होती है वह उपलब्ध कराई जाएगी।

What is एचपी स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना

इसमें राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले नौवीं से 12वीं कक्षा के बच्चों को उनके डॉक्टर और इंजीनियर बनने की कोचिंग प्रदान करेगी। राज्य सरकार द्वारा लाई गई इस योजना के अंतर्गत सरकारी स्कूलों के बच्चों को फ्री में मेडिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई का शिक्षण दिया जाएगा। इस योजना की सभी नीतियों को राज्य में जल्द ही लागू कराया जाएगा।

What Is The Objective Of एचपी स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना

हिमाचल प्रदेश सरकार ने यह तय किया है कि राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे नौवीं से बारहवीं कक्षा के बच्चों को मेडिकल और इंजीनियरिंग की कोचिंग फ्री में उपलब्ध कराई जाए। बच्चे भविष्य में डॉक्टर या इंजीनियर बनने के लिए पूर्ण रूप से योग्य बन जाए ऐसा उद्देश्य है इस योजना का।

What Is The Benifit Of एचपी स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना

* स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशासन योजना के अंतर्गत सरकारी स्कूल के विद्यार्थी नौवीं कक्षा से ही मेडिकल और इंजीनियरिंग की कोचिंग ले पाएंगे। इससे उनको भविष्य में मेडिकल तथा इंजीनियरिंग से जुड़ी परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने में बहुत मदद मिलेगी।
* स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशासन योजना की एक खास विशेषता यह भी है कि इस योजना के तहत विद्यार्थियों को NEET और JEE जैसी मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की कोचिंग फ्री में दी जाएगी।
* इस योजना के आगमन से विद्यार्थियों को भविष्य की परीक्षाओं की परेशानियों से निजात मिल पाएगी जिससे राज्य की शिक्षा व्यवस्था में भी सुधार एवं बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

Eligibility Conditions To Take Advantage Of स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना

* हिमाचल प्रदेश के निवासी :- इस योजना में केवल ऐसे विद्यार्थी ही शामिल हो सकते हैं जोकि हिमाचल प्रदेश में मूल रूप से रहते हैं.
* 9 वीं से 12 वीं तक के बच्चे :- इस योजना हिस्सा बनने के लिए 9 वीं से 12 वीं तक बच्चों को योग्य माना गया है.
सरकारी स्कूल के बच्चे :- यह कोचिंग सरकारी स्कूल के नौवीं से बारहवीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों के लिए है। अत: इसे आनलाइन ज्वाइन करना उनके लिए अनिवार्य किया जाएगा।

Swarna Jayanti Student Tuition Scheme Document

* आधार कार्ड, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, स्कूल की अंतिम कक्षा की अंक सूची, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, मोबाइल नंबर।
* इसके अतिरिक्त स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशासन योजना से जुड़ी सभी जानकारियां इसकी आफिशल वेबसाइट पर बताई जाएंगी। आफिशियल वेबसाइट के बारे में राज्य सरकार जल्द ही अपडेट देगी।

Connect With Us: Twitter facebook