इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि आम जन के हित के लिए लोगों को अस्पतालों में लंबी लाइनों में लगने से निजात दिलाने के लिए “स्वस्थ हरियाणा” (Swasth Haryana App Download) मोबाइल ऐप लांच किया है। इस ऐप के माध्यम से कोई भी मरीज प्रदेश के किसी भी नागरिक अस्पतालों में अपना इलाज करवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।
घर बैठे करें एडवांस रजिस्ट्रेशन Do advance Registration Sitting at Home
उन्होंने बताया कि इस ऐप (Swasth Haryana App Download) के माध्यम से अस्पताल में जाने से पहले मरीज घर बैठे अपना एडवांस रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे तथा प्रदेश के अस्पतालों में लोगों की भीड़ का सुव्यस्थित तरीके से प्रबंधन किया जा सकेगा। मरीज को किस डॉक्टर व किस स्पेशलिस्ट डॉक्टर के पास जाना है। मरीज को लाइनों में नहीं लगना पडेगा व समय की बचत भी होगी तथा सीधा जाकर अपने डॉक्टर के पास इलाज करवा सकता है।
हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीज अब स्वस्थ हरियाणा एप के जरिए अस्पताल जाने से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यह सेल फोन एप्लिकेशन अब सभी एंड्रॉइड स्मार्टफोन उपयोगकतार्ओं के लिए गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। Swasth Haryana – Apps on Google Play से स्वस्थ हरियाणा मोबाइल ऐप डाउनलोड करने का सीधा लिंक यहां दिया गया है।
विज ने बताया कि इसके साथ डॉक्टर जो टेस्ट लिखेंगे और जो भी लैब की रिपोर्ट होगी इस ऐप के माध्यम मरीज अपनी लैब रिपोर्ट को घर बैठे ही अपने मोबाइल ऐप (Swasth Haryana App Download) से फोन पर देख पाएंगे। उन्हें रिपोर्ट लेने के लिए अस्पताल में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस ऐप में मरीज की सारी हिस्ट्री स्टोर रहेगी, वह कभी भी देख सकता है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस मोबाइल ऐप (Swasth Haryana App Download) में और भी कई सुविधाएं हैं जिनमें ब्लड बैंक की जानकारी (ब्लड बैंक ई-रक्तकोष से लिंक है तथा ब्लड युनिटस की उपलब्धता के बारे में जानकारी मिल सकती है), जच्चा-बच्चा देखभाल व टीकाकरण सम्बन्धी जानकारी भी उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी नागरिक अस्पतालों तथा तीन मेडिकल कॉलेजों में आम जन घर बैठे रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे व अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
मरीजों का एडवांस रजिस्ट्रेशन, मरीजों का जनसांख्यिकीय विवरण (डेमोग्राफिक डिटेल्स) से भरा जा सकेगा, मरीज अपना भूतपूर्व रजिस्ट्रेशन का रिकॉर्ड देख पाएंगे, मरीज अपनी इच्छा से किसी भी स्वास्थ्य संस्थान व ओ.पी.डी. का चयन कर सकेंगें, मरीज अपनी जांच रिपोर्ट अपने मोबाईल फोन पर डाउनलोड कर सकेंगें, सभी प्रकार की जांच रिपोर्ट का रिकार्ड तिथि अनुसार उपलब्ध होगा और मरीजों को इस ऐप (Swasth Haryana App Download) द्वारा निकटतम ब्लड बैंक की भी जानकारी उपलब्ध होंगी।
रहअरळऌ ऌअफअठअ मोबाइल ऐप हरियाणा के निवासियों के लिए बेहतरीन सुविधा है। इसके तहत हरियाणा की 55 सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाने के लिए ओपीडी पंजीकरण के लिए आवेदन किया जा सकता है। हरियाणा राज्य स्वास्थ्य संसाधन केंद्र (एचएसएचआरसी) पहल सार्वजनिक उपयोगकतार्ओं के लिए उपलब्धता के लिए वेब इंटरफेस या मोबाइल ऐप का उपयोग करके अग्रिम पंजीकरण ओपीडी और लैब रिपोर्ट प्राप्त की जा सकती है।
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने घोषणा की कि राज्य के नंबरदार एवं उसके परिवार को ह्यआयुष्मान भारतह्ण योजना का लाभ दिया जाएगा, जिसके तहत 5 लाख रुपये तक प्रति वर्ष कैशलेस इलाज करवाया जा सकेगा। डिप्टी सीएम, जिनके पास राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का प्रभार भी है, ने आज यहां अधिकारियों की बैठक के बाद यह जानकारी दी।
दुष्यंत चौटाला ने बैठक के बाद जानकारी दी कि राज्य के नंबरदारों व उनके परिवार के सदस्यों को नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बना कर दिए जाएंगे, ये कार्ड प्रदेश में कॉमन सर्विस सेंटर व इंपैनल्ड अस्पतालों में बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 612 अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के तहत इंपैनल्ड हैं जिनमें 436 निजी व 176 पब्लिक अस्पताल शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में करीब 20 हजार नंबरदार हैं जिनके परिवारों को केंद्र सरकार की उक्त योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि अगर जल्दबाजी में नंबरदार के परिवार का कोई सदस्य अस्पताल में एडमिट होने के वक्त अपना आयुष्मान कार्ड साथ ले जाना भूल गया है तो भी बॉयोमीट्रिक से उसकी एंट्री करके ईलाज को तुरंत शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत डिस्चार्ज होने के बाद मरीज के मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जाएगा कि उसका ईलाज के दौरान कितना खर्च आया है, यही नहीं मरीज से उसके इलाज के बारे में फीडबैक भी लिया जाएगा।
India News (इंडिया न्यूज़),Pilibhit News: खालिस्तान के पूरनपुर में पंजाब पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस…
India News (इंडिया न्यूज),healthy teeth: दांतों की समस्या दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी समस्या मानी…
India News (इंडिया न्यूज), Mahila Samman Yojana: दिल्ली में एक ओर जहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Weather: दिल्ली में बारिश से मौसम में बदलाव हुआ है। साथ…
India News (इंडिया न्यूज),Kidney Health:अगर बीमारी या चोट की वजह से आपकी किडनी कमज़ोर हो…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather: राजस्थान में भी मौसम के मिजाज लगातार बदल रहे हैं…