इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
Swasth Haryana App Download
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि आम जन के हित के लिए लोगों को अस्पतालों में लंबी लाइनों में लगने से निजात दिलाने के लिए “स्वस्थ हरियाणा” (Swasth Haryana App Download) मोबाइल ऐप लांच किया है। इस ऐप के माध्यम से कोई भी मरीज प्रदेश के किसी भी नागरिक अस्पतालों में अपना इलाज करवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।
Process for Swasth Haryana App Download
घर बैठे करें एडवांस रजिस्ट्रेशन Do advance Registration Sitting at Home
उन्होंने बताया कि इस ऐप (Swasth Haryana App Download) के माध्यम से अस्पताल में जाने से पहले मरीज घर बैठे अपना एडवांस रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे तथा प्रदेश के अस्पतालों में लोगों की भीड़ का सुव्यस्थित तरीके से प्रबंधन किया जा सकेगा। मरीज को किस डॉक्टर व किस स्पेशलिस्ट डॉक्टर के पास जाना है। मरीज को लाइनों में नहीं लगना पडेगा व समय की बचत भी होगी तथा सीधा जाकर अपने डॉक्टर के पास इलाज करवा सकता है।
स्वस्थ हरियाणा एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Swasth Haryana App Download from Google Play Store
हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीज अब स्वस्थ हरियाणा एप के जरिए अस्पताल जाने से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यह सेल फोन एप्लिकेशन अब सभी एंड्रॉइड स्मार्टफोन उपयोगकतार्ओं के लिए गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। Swasth Haryana – Apps on Google Play से स्वस्थ हरियाणा मोबाइल ऐप डाउनलोड करने का सीधा लिंक यहां दिया गया है।
ऐप पर घर बैठे देखें लैब रिपोर्ट View Lab reports from Home on the App
विज ने बताया कि इसके साथ डॉक्टर जो टेस्ट लिखेंगे और जो भी लैब की रिपोर्ट होगी इस ऐप के माध्यम मरीज अपनी लैब रिपोर्ट को घर बैठे ही अपने मोबाइल ऐप (Swasth Haryana App Download) से फोन पर देख पाएंगे। उन्हें रिपोर्ट लेने के लिए अस्पताल में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस ऐप में मरीज की सारी हिस्ट्री स्टोर रहेगी, वह कभी भी देख सकता है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस मोबाइल ऐप (Swasth Haryana App Download) में और भी कई सुविधाएं हैं जिनमें ब्लड बैंक की जानकारी (ब्लड बैंक ई-रक्तकोष से लिंक है तथा ब्लड युनिटस की उपलब्धता के बारे में जानकारी मिल सकती है), जच्चा-बच्चा देखभाल व टीकाकरण सम्बन्धी जानकारी भी उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी नागरिक अस्पतालों तथा तीन मेडिकल कॉलेजों में आम जन घर बैठे रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे व अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
मरीजों के लिए मुख्य विशेषताएं Key Features for Patients
मरीजों का एडवांस रजिस्ट्रेशन, मरीजों का जनसांख्यिकीय विवरण (डेमोग्राफिक डिटेल्स) से भरा जा सकेगा, मरीज अपना भूतपूर्व रजिस्ट्रेशन का रिकॉर्ड देख पाएंगे, मरीज अपनी इच्छा से किसी भी स्वास्थ्य संस्थान व ओ.पी.डी. का चयन कर सकेंगें, मरीज अपनी जांच रिपोर्ट अपने मोबाईल फोन पर डाउनलोड कर सकेंगें, सभी प्रकार की जांच रिपोर्ट का रिकार्ड तिथि अनुसार उपलब्ध होगा और मरीजों को इस ऐप (Swasth Haryana App Download) द्वारा निकटतम ब्लड बैंक की भी जानकारी उपलब्ध होंगी।
स्वस्थ हरियाणा मोबाइल ऐप क्या है?
रहअरळऌ ऌअफअठअ मोबाइल ऐप हरियाणा के निवासियों के लिए बेहतरीन सुविधा है। इसके तहत हरियाणा की 55 सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाने के लिए ओपीडी पंजीकरण के लिए आवेदन किया जा सकता है। हरियाणा राज्य स्वास्थ्य संसाधन केंद्र (एचएसएचआरसी) पहल सार्वजनिक उपयोगकतार्ओं के लिए उपलब्धता के लिए वेब इंटरफेस या मोबाइल ऐप का उपयोग करके अग्रिम पंजीकरण ओपीडी और लैब रिपोर्ट प्राप्त की जा सकती है।
स्वस्थ हरियाणा ऐप का उद्देश्य
- स्वस्थ हरियाणा मोबाइल एप्लिकेशन का मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित प्रदान करना है:
- मरीजों को परेशानी मुक्त ओपीडी पंजीकरण।
- लाइन में लगने से मुक्ति।
- ओपीडी पंजीकरण के लिए रोगी प्रतीक्षा समय को कम करता है।
- लैब रिपोर्ट की उपलब्धता आसानी से होगी।
- सार्वजनिक उपयोगकतार्ओं के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार।
- राज्य भर में स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच को सुगम बनाना।
आयुष्मान भारत योजना के तहत होगा कैशलेस इलाज Cashless treatment will be done under Ayushman Bharat scheme
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने घोषणा की कि राज्य के नंबरदार एवं उसके परिवार को ह्यआयुष्मान भारतह्ण योजना का लाभ दिया जाएगा, जिसके तहत 5 लाख रुपये तक प्रति वर्ष कैशलेस इलाज करवाया जा सकेगा। डिप्टी सीएम, जिनके पास राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का प्रभार भी है, ने आज यहां अधिकारियों की बैठक के बाद यह जानकारी दी।
नंबरदारों व उनके परिवार के सदस्यों के बनेंगे आयुष्मान कार्ड Ayushman card will be made for numberdars and their family members
दुष्यंत चौटाला ने बैठक के बाद जानकारी दी कि राज्य के नंबरदारों व उनके परिवार के सदस्यों को नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बना कर दिए जाएंगे, ये कार्ड प्रदेश में कॉमन सर्विस सेंटर व इंपैनल्ड अस्पतालों में बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 612 अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के तहत इंपैनल्ड हैं जिनमें 436 निजी व 176 पब्लिक अस्पताल शामिल हैं।
बॉयोमीट्रिक से एंट्री करके ईलाज होगा शुरू Treatment will start by entering biometric
उन्होंने बताया कि प्रदेश में करीब 20 हजार नंबरदार हैं जिनके परिवारों को केंद्र सरकार की उक्त योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि अगर जल्दबाजी में नंबरदार के परिवार का कोई सदस्य अस्पताल में एडमिट होने के वक्त अपना आयुष्मान कार्ड साथ ले जाना भूल गया है तो भी बॉयोमीट्रिक से उसकी एंट्री करके ईलाज को तुरंत शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत डिस्चार्ज होने के बाद मरीज के मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जाएगा कि उसका ईलाज के दौरान कितना खर्च आया है, यही नहीं मरीज से उसके इलाज के बारे में फीडबैक भी लिया जाएगा।
Connect With Us : Twitter Facebook