Symptoms Of Kidney Problem : अगर आपसे आपके शरीर के महत्वपूर्ण अंगों के बारें में पूछा जाए तो सब से पहला नाम किडनी का ही आता है. जी हां हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग किडनी होती है. वैसे आज-कल के समय में जीवनशैली के बदलते प्रभावों को देखते हुए लोगों में पहले की तुलना में ज्यादा किडनी की समस्याएँ पनपने लगीं हैं। ऐसे में लोग आज यह जानना चाहते हैं कि Kidney failure यानि किडनी ख़राब होने के लक्षण, कारण और चरण क्या होते हैं। चलिए आज आपनी इस रिपोर्ट में आपको Kidney failure के उन कारणों के बारें बताते है. जो अगर वक्त रहते आपको पता चल जाए तो इस समस्या से आप बच सकते है.
यदि आप अचानक से चलते-चलते या सीढ़ियां चढ़ने के दौरान थकने लगे तो समझ जाइए कि आपकी किडनी ठीक तरह से काम नहीं कर रही है। जो हमारी किडनी में विषाक्त प्रद्वार्थों के जमावट का कारण हो सकता है। किडनी की बीमारी में एनीमिया की कमी के कारण भी हमारे शरीर में थकान और कमजोरी का कारण बनता है।
किडनी हमारे शरीर में अवांछित प्रद्धार्थों को बाहर निकालने के अलावा लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण करने में सहायक होती है। जिससे हड्डियां मजबूत होती है और इससे हमारे खून में मिनरत्स की मात्रा को सहीं बनाए रखने में मदद करता है। लेकिन यदि किडनी ठीक से काम नहीं करता है तो इसका संतुलन बिगड़ सकता है जिसका प्रभाव हमारे शरीर की त्वचा का ड्राई होना और खुजली होने जैसी समस्या उत्पन्न करती है।
किडनी हमारे शरीर में फिल्टर का काम करती है। जो हमारे शरीर के विषाक्त प्रद्वार्थों को बाहर निकालती है। यदि रात में सोने के परेशानी होती है तो यह मोटापे और क्रोनिक किडनी रोग के बीच एक कनेक्शन हो सकता है। सामान्य लोगों की तुलना में क्रोनिक किडनी रोग वाले लोगों में स्लीप एनीमिया की समस्या आम है।
यदि आपको बार-बार पेशाब आता है तो भी यह किडनी की बीमारी के संकेत है। क्योंकि इस तरह की बीमारी में किडनी के फिल्टर क्षतिग्रस्त हो जाते हैं जिसके कारण पेशाब करने की इच्छा बार-बार होती है। कई बार पुरुषों में यूरिनरी इंफेक्शन या बढ़े हुए प्रोस्टेट भी इसका संकेत हो सकता है।
यदि आपके पेशाब में खून आता है तो इसका मतलब है कि हमारे हमारी किडनी के फिल्टर फट गए हैं और रक्त कोशिकाएं मूत्र में रिसाव के माध्यम से आ रहे हैं जो किडनी संबंधी बीमारी का साफ संकेत है।
यदि आपका पेशाब ज्यादा झागदार है तो इसका मतलब है कि आपके पेशाब के माध्यम से शरीर का प्रोटीन ज्यादा बाहर आ रहा है। पेशाब में पाया जाने वाला प्रोटिन एल्ब्यूमिन प्रोटीन होता है जो अंड़ों में पाया जाता है।
यदि आपके पैरों या टखने में लगतार सूजन है तो इसका मतलब आपकी किडनी की कार्यक्षमता में सोडियम प्रतिधारण हो सकता है जिसके कारण ही पैरों या टखने में सूचन रहता है। इससे ह्दय रोग, लीवर संबंधी रोग और पैर के नसों में समस्याओं को संकेत करता है।
पेशाब में प्रोटीन का आना एक प्रारंभिक संकेत है जो बताता है कि हमारे किडनी का फिल्टर क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे प्रोटीन पेशाब में लीक होकर आ जाता है। इससे आंखों के आसपास हल्के सूजन दिखाई देने लगते हैं। जो यह दर्शातें है कि आपके पेशाब में प्रोटीन की मात्रा का ज्यादा रिसाव हो रहा है। इसलिए डाक्टर किसी भी मरीज की जांच से पहले उन्हें यूरीन टेस्ट जरूर कराता है ताकि उसकी बीमारी को समझा जा सके।
यदि आपको भूख नहीं लग रही है तो यह भी किडनी संबंधी बीमारी का शुरूआती कारण हो सकता है। क्योंकि किडनी यदि ठीक से काम नही कर रही है तो आपके शरीर में विषाक्त तत्व जमा होने लगते हैं।
अक्सर हम उठते या बैठते समय लगता है कि हमारे मसल्स में क्रैम्पस आ गया है या पैर या पीठ में जकड़न के साथ तेज दर्द महसूस होता है। कभी-कभी ऐसा हुआ तो परेशानी नहीं है लेकिन यह आपको नियमित रूप से होता है तो यह किडनी संबंधी बीमारी की वजह हो सकता है।
India News(इंडिया न्यूज), Sanjay Singh On Prices Of Crude Oil: आम आदमी पार्टी (आप) के…
India News(इंडिया न्यूज), Kalicharan Maharaj : अपने बयानों के कारण हमेशा विवादों में रहने वाले…
(राकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट),India News (इंडिया न्यूज),Maharashtra New Government:महाराष्ट्र में चुनाव नतीजे 23 नवंबर…
India News (इंडिया न्यूज),Banking Amendment Bill 2024:बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक 3 दिसंबर को लोकसभा में…
सर्दियों में हार्ट मजबूत करने के लिए रोजाना खाएं ये 1 सफेद चीज, खुल जाएंगी…
India News(इंडिया न्यूज),CM Sukhu: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार 11 दिसंबर को…