नेचुरोपैथ कौशल
Symptoms Of Allergy लोगों को सालोंसाल निकल जाते हैं और उनको पता ही नहीं चलता कि उन्हें एलर्जी है..! जानिये, कहीं आपको तो एलर्जी नहीं है..??
कई लोगों को गाय के दूध, मछली या फिर अंडे से एलर्जी हो सकती है। कई बार ऐसा भी होता है कि जिस खाद्य पदार्थ से आपको एलर्जी हो, उससे जुड़े खाद्य पदार्थ समूह से एलर्जी हो गई हो। ऐसे में उनका सेवन करते ही परेशानी शुरू हो जाती है।
पानी में मिले कैमिकल्स आपके चेहरे की झुर्रियों का कारण बन सकते हैं। चूंकि ये शरीर द्वारा सीधे सोख लिए जाते हैं, इसलिए इनसे एलर्जी होने का खतरा भी अधिक होता है। पानी में जब क्लोरीन मिला होता है, तब वह अधिक नुकसानदेह हो जाता है। इसलिए कहा जाता है कि जब भी आप स्विमिंग करें तो उसके बाद साफ पानी से जरूर नहा लें।
प्रदूषण से बचें क्योंकि
हवा से भी एलर्जी हो सकती है।
पानी के साथ ही प्रदूषण युक्त हवा भी त्वचा को बैक्टीरिया के संपर्क में ले आती है, जिससे एलर्जी होने का खतरा रहता है।
टैटू का त्वचा पर बुरा प्रभाव देखा गया है।
इस तरह की शिकायतें आजकल आम हैं।
युवाओं द्वारा बनवाए जाने वाले अस्थायी टैटू में इस्तेमाल होने वाली खराब स्याही से त्वचा में जलन हो जाती है।
डर्मेटोलॉजिस्ट डॉं. शेहला अग्रवाल के अनुसार, ‘कपड़ों से भी एलर्जी हो सकती है। कभी-कभी कपड़ों पर इस्तेमाल होने वाला रंग यानी डाई त्वचा में एलर्जी पैदा कर देती है।
वाशिंग मशीन में धुले कपड़ों से अगर साबुन ठीक से न निकला हो तो भी इससे त्वचा में खिंचाव आदि की समस्याएं होती हैं।
मौसम में बदलाव भी स्किन एलर्जी का कारण हो सकता है।
मौसम बदलने से हवा में पोलिन्स की संख्या बढ़ जाती है, जो त्वचा में एलर्जी का मुख्य कारण होती है।’
एलर्जी से आपको दर्द, खुजली, घाव हो जाना आदि समस्याएं हो सकती हैं।
अगर सही समय पर इस पर ध्यान न दिया जाए तो आप त्वचा रोग के भी शिकार बन सकते हैं।
इसके अलावा कई बार प्लास्टिक की चीजों जैसे नकली आभूषण, बिंदी, परफ्यूम, चश्मे के फ्रेम, साबुन आदि से भी एलर्जी हो जाती है।
इस तरह की एलर्जी को कॉन्टेक्ट डर्मेटाइटिस कहा जाता है।
(1). फिटकरी के पानी से प्रभावित स्थान को धोकर साफ करें।
जिस स्थान पर एलर्जी हो, वहां कपूर और सरसों का तेल लगाएं।
आंवले की गुठली जला कर राख कर लें।
उसमें एक चुटकी फिटकरी और नारियल का तेल मिला कर पेस्ट बना लें। इसे लगाते रहें।
(2). खट्टी चीजों, मिर्च मसालों से परहेज रखें। रोज सुबह नींबू का पानी पिएं।
(3). चंदन, नींबू का रस बराबर मात्रा में मिला कर पेस्ट बना कर लगाएं।
(Symptoms Of Allergy)
Read Also: Home Remedies For Breathlessness सांस फूलने के लिए प्रभावी घरेलू उपचार
Read Also: Symptoms Of High Blood Pressure हाई ब्लड प्रेशर, एक बहुत बड़ी समस्या
India News (इंडिया न्यूज),Shamgarh Crime News: मंदसौर जिले के शामगढ़ में साइबर पुलिस ने एक…
India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Strike: राजस्थान में एम्पलाइज प्रोटेक्शन एक्ट (EPA) लागू करने की…
Supermoon 2024: इस बार का सुपरमून बेहद खास बताया जा रहा हैइस बार 'सेवन सिस्टर्स'…
India News (इंडिया न्यूज़),UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में UP चुनाव से पहले…
The Kapil Sharma Show Navjot Singh Sidhu: सिद्धू ने बताया कि उन्होंने शो छोड़ने का…
India News (इंडिया न्यूज),Digital Arrest News: दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक सेवानिवृत्त इंजीनियर से…