Symptoms Of increased Blood Pressure

Symptoms Of increased Blood Pressure : जब आपका ब्लड प्रेशर अस्वस्थ स्तर तक पहुंच जाता है, तो उसे हाई ब्लड प्रेशर या हाइपरटेंशन कहा जाता है। हाई ब्लड प्रेशर यानी हाइपरटेंशन का कनेक्शन आर्टिरियल्स नाम की धमनियों से है। ये धमनियां शरीर में ब्लड फ्लो को रेगुलेट करने का काम करती हैं। जब ये पतली हो जाती है तो इंसान का हृदय खून को पंप करने के लिए अधिक मशक्कत करता है और यहीं से ब्लड प्रेशर की दिक्कत खड़ी होती है। आपकी रक्त धमनियां जितनी पतली या सिकुड़ी होंगी, उतना ही आपके दिल को ब्लड पंप करके आगे फेंकने में ताकत लगानी पडे़गी और आपका ब्लड प्रेशर (रक्तचाप) उतना ही ज्यादा होगा। लंबे समय तक उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर) रहने से हार्ट डिजीज के साथ अन्य बीमारियां भी हो सकती हैं

Also Read :  हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए इन चीजों का करें सेवन

ब्लड प्रेशर बढ़ने के ये लक्षण (Symptoms Of increased Blood Pressure)

  • नाक से खून बहना
  • सिर दर्द
  • सांस लेने में दिक्कत
  • चक्कर आना
  • सीने में दर्द
  • मूत्र में खून आना(Symptoms Of increased Blood Pressure)

    Connect With Us : Twitter Facebook