इंडिया न्यूज़,दिल्ली(Aya birth) तुर्किए (तुर्की) और सीरिया में सोमवार(6 फरवरी) को आए  7.8, 7.6 और 6.0 तीव्रता के लगातार तीन विनाशकारी भूकंपों ने चारों तरफ तबाही मचा रखी है। इस विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, इस बीच सोशल मीडिया पर तुर्किए में जन्मी एक बच्ची का वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं। दरअसल, सीरिया में भूकंप से प्रभावीत जेंडरिस शहर में अपने घर के मलबे के नीचे दबी एक औरत ने बच्ची को जन्म देने के बाद मर गई।

जिसके बाद राहत और बचाव कार्य दल को यह बच्ची अपनी मृत मां के गर्भनाल से बंधी मिली जिसे राहत और बचाव कार्य टीम ने बचाया लिया हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बच्ची की मां के साथ-साथ भूकंप में उसके पिता और भाई-बहनों की भी मृत्यु हो गई है। भूकंप में जन्मी इस बच्ची के रेस्क्यू वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं, जिसको देख इंटरनेट यूर्जस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। इसके साथ ही हजारों लोगों ने वीडियो देखने के बाद बच्ची को गोद लेने का ऑफर भी दे रहे हैं, बता दें इस बच्ची का नाम अया रखा गया है जिसका अंग्रेजी में अर्थ ‘चमत्कार’ होता है।