भारत ने अपने दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स को 56 रनों से हरा कर बड़ी जीत दर्ज की है। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की कमाल की पारियों के दमपर भारत ने इस मैच में 179 का स्कोर बनाया था. जवाब में नीदरलैंड्स की टीम सिर्फ 123 रन ही बना पाई. भारत की ओर से अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी ने कमाल की बॉलिंग की और नीदरलैंड्स को बांधे रखा.
अगर इस मैच की बात करें तो टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा ने 53, विराट कोहली ने नाबाद 62 और सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली. इन धमाकेदार पारियों के दमपर टीम इंडिया ने 179 का स्कोर बनाया. वहीं नीदरलैंड्स की बात करें तो वह शुरुआत से ही लड़खड़ाती हुई नज़र आई.
भारत की तरफ से अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को 2-2 विकेट मिले. जबकि भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह को भी 2-2 विकेट ही मिले. पहले स्पिनर्स और फिर तेज गेंदबाजों ने टीम इंडिया को जीत दिलाने में मदद की. अंत में नीदरलैंड्स 9 विकेट खोकर 123 रन बना पाई.
स्कोरबोर्ड-
भारत- 179/2 (20)
नीदरलैंड्स- 123/9 (20)
बता दें टीम इंडिया को नीदरलैंड्स के खिलाफ पहला झटका उप-कप्तान केएल के तौर पर लगा था। राहुल सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए थे. तो वहीं दूसरा झटका कप्तान रोहित शर्मा के तौर पर लगा था। रोहित 53 रन बनाकर आउट हो गए थे. रोहित शर्मा ने 39 बॉल की इस पारी में 4 चौके, 3 छक्के जमाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135 का रहा.
भारत ने टॅास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। बता दें टीम इंडिया भी सुपर-12 स्टेज के अपने दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स से भिड़ रही है. पहले मैच में पाकिस्तान को पटकनी देने के बाद अब भारत की नज़र सेमीफाइनल की ओर बढ़ने की है।
भारत की प्लेइंग-11:
केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
नीदरलैंड्स की प्लेइंग-11:
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉड, बैस डे लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स, टिम प्रिंगल, लोगन वैन बीक, शहरीज़ अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वेन मीकरेन
India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Government: उत्तराखंड सरकार राज्य में प्रवासी उत्तराखंडियों की भागीदारी बढ़ाने…
इस खबर के सामने आने के बाद अमेरिका में रहने वाला भारतीय समुदाय शर्मिंदगी झेल…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Roads: हिमाचल प्रदेश में 2025-26 के वित्तीय वर्ष में सड़क…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश में बीजेपी संगठन विस्तार को लेकर तैयारियों…
Unhealthy Gut: पेट में कीड़े होना लोग एक आम समस्या मानते हैं। लेकिन अगर हम…