होम / T20 World Cup 2022 Pak vs Nz: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दिया 153 रनों का लक्षय, डेरेल मिचेल ने खेली अर्धशतकीय पारी

T20 World Cup 2022 Pak vs Nz: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दिया 153 रनों का लक्षय, डेरेल मिचेल ने खेली अर्धशतकीय पारी

Priyanshi Singh • LAST UPDATED : November 9, 2022, 3:26 pm IST

टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच सिडनी में खेला जा रहा है। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्इलेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 4 वीकेट के नुकसान पर 152 रनों की पारी खेली। टी20 वर्ल्ड कप में सिडनी में अब तक पांच बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। वहीं, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम सिर्फ एक मैच जीत पाई है। ऐसे में टॉस ने न्यूजीलैंड का साथ दिया है।

अफरीदी को मिली थी पहली सफलता

न्यूजीलैंड को पहला झटका शाहीन अफरीदी ने दिया था । उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर फिन एलेन को आउट कर दिया। एलेन ने पहली गेंद पर चौका लगाया था। इसके बाद दूसरी गेंद पर वह एलबीडब्ल्यू होने से बाल-बाल बचे थे। तब गेंद पहले बैट से लगी थी। तीसरी गेंद पर एलेन नहीं बच पाए। वह आगे बढ़कर गेंद को दूर मारना चाहते थे, लेकिन एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। उन्होंने तीन गेंद पर चार रन बनाए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।

न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरेले मिचेल, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.