Bollywood News:

बॅालीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इस समय सुर्खियों में बनी हुई हैं। वजह है उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘दोबारा’ बता दें फिल्म दोबारा को पहले दिन की स्क्रीनिंग के दौरान लोगों का अच्छा प्रतिक्रिया मिला है। खास बात ये है कि फिल्म ने टिकट खिड़की पर ओपनिंग डे पर 72 लाख का कारोबार किया है।

तापसी पन्नू ने अपनी नई फिल्म दोबारा का किया बचाव

बता दें तापसी पन्नू ( Taapsee Pannu)अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं । वो किसी भी मुद्दे पर खुल कर बात करना पसंद करती हैं । तापसी ने अपनी नई फिल्म दोबारा का बचाव करते हुए हंसल मेहता के ट्वीट का जवाब दिया। फिल्म मेकर ने फिल्म को थिएटर से हटाए जाने की रिपोर्टों का हवाला देते मूवी के संबंध पॉजिटिव ट्वीट किया था, वहीं एक्टर और स्वघोशित क्रिटिक कमाल आर खान ने इस मूवी की कमाई मात्र 8 लाख रूपए बताई थी। केआरके ने कहा था कि फिल्म को सिनेमाघर से हटाया जा रहा है। वहीं अब तापसी ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की आलोचना करने वाले कमाल आर खान को फटकार लगाई है।

 

तापसी ने लगाई फटकार

हंसल के यह कहने के बाद कि मूवी दोबारा को 370 स्क्रीन में प्रदर्शित किया जा रहा है। इस पर तापसी ने उन्हें जवाब दिया, झूट को जितना मर्ज़ी ज़ोर ज़ोर से बोला जाए वो सच नहीं बन जाता । ये लोग जिनकी relevance ही फिल्म की वजह से है वो ही industry को खत्म करने में लगे हैं सोचो कितने मूर्ख होंगे। वैसे भी #Dobaaraa इनके दिमाग़ के लिए थोड़ी मुश्किल फ़िल्म है तो बेचारे क्या कर सकते है। मेहता ने अपने ट्वीट में कहा था कि यह स्वघोषित एक्सपर्ट / क्रिटिक्स हैं जो फिल्म को प्रभावित करने की कोशिश करते हैं। ”हंसल मेहता ने कमाल राशिद खान और रोहित जायसवाल के ट्वीट के स्क्रीनशॉट के साथ ट्वीट किया था।

 

 

बॉलीवुड हस्तियों ने की फिल्म की तारीफ

बता दें कि दोबारा को आलोचकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। इसकी शुरुआती स्क्रीनिंग के दौरान कई बॉलीवुड हस्तियों से बहुत सराहना मिली। बॉक्स ऑफिस की मौजूदा रिपोर्टों के मुताबिक, फिल्म ने टिकट खिड़की पर ओपनिंग डे पर 72 लाख का कारोबार किया। “#Dobaaraa उम्मीद से बेहतर बिजनेस करेगी। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शनिवार को कहा, वास्तव में, #Taapsee की पिछली फिल्म #ShabaashMithu से काफी बेहतर है।

 

ये भी पढ़े – अनुष्का और विराट मुंबई की सड़कों पर स्कूटर राइड करते आए नजर, वीडियो हुआ वायरल