Taapsee Pannu:- बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपने बेबाक अंदाज के चलते सुर्खियों में छाई रहती हैं। इसके साथ में वो अक्सर देश के समसामयिक मुद्दों पर अपने विचार भी व्यक्त करती रहती हैं। अपने सोशल मीडिया पर अपने प्रोफेशनल लाइफ से लेकर अपने पर्सनल लाइफ के अपडेट भी शेयर करती रहती हैं। इसी बीच अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो काफी भड़की हुई नज़र आ रहीं हैं। एक रिपोर्टर के सवाल पर बहस करती हुई दिख रही हैं और उन्हें सवाल करने से पहले रिसर्च करने की सलाह दे रही हैं।
तापसी ने कही ये बात
आपको बता दें, हाल ही में हुए ओटीटी प्ले अवॉर्ड्स, 2022 के दौरान तापसी भी वहां पहुंची थी। वायरल हो रहा ये वीडियो भी उसी दौरान का बताया जा रहा है। तापसी के इस वीडियो में तापसी पन्नू कहती हैं, “हैलो भाई चिल्लाओं मत, फिर तुम लोग बोलोगे की एक्ट्रेस में तमीज़ नहीं है।”
रिपोर्टर से की बहस
इसके बाद वीडियो में एक रिपोर्टर ने तापसी से उनकी फिल्म के खिलाफ चलाए गए नेगेटिव कैंपेन के बारे में सवाल करता है तो एक्ट्रेस उन्हें काउंटर करते हुए पूछने लगती है, “किस फिल्म के खिलाफ नेगेटिव कैंपेन नहीं चलाया गया।” जब रिपोर्टर दूसरा सवाल करता है तो तापसी उसे रोकते हुए कहती हैं, “आप मेरे सवाल का जवाब दें, फिर मैं आपके सवाल का जवाब दूंगी।”
तापसी ने रिसर्च करने की दी सलाह
इसके बाद तापसी झेपते हुए आगे की तरफ बढ़ने लगती है और उस रिपोर्टर से करती हैं, “मुझसे सवाल करने से पहले आपको होमवर्क, रिसर्च कर के आना चाहिए था और आप जब अगली बार आएं तो रिसर्च के साथ आएं।”
लोगो ने सुनाई खरी-खोटी
इस वीडियो के सामने आने के बाद उनके फैंस उनसे नाराज़ नज़र आ रहें हैं। तापसी का ये अंदाज़ लोगो को काफी खराब लगा। इस वीडियो पर लोग अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कॉमेंट कर रहें है। एक यूज़र ने लिखा, “जब इनके पास सवाल का जवाब नहीं होता, तब ये ऐसे ही बात घुमाते हैं बस।” दूसरे यूज़र ने लिखा, “इसको तो सच में तमीज़ नहीं है।”
ये भी पढ़े:- मनी लॉन्ड्रिंग केस में Jacqueline Fernandez पहुंची EOW ऑफिस, दिल्ली पुलिस ने किए ये सवाल