इंडिया न्यूज, मुंबई:
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सब टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल (Jethalal) का रोल प्ले करने वाले एक्टर दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने दिवाली के मौके पर अपने लिए ब्रांड न्यू कार खरीदी है। इस कार के साथ जेठालाल और उनके फैमिली मेंबर ने फोटो खिंचाई, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
बता दें कि जेठालाल ने ब्लैक कलर की Kia Sonet subcompact SUV कार खरीदी है। इस कार की कीमत करीब 12 लाख रुपए है। Kia सॉनेट कार की बात करें तो यह अपने सेगमेंट की सबसे पसंदीदा कारों में से एक है। ये कार अपने स्पोर्टी डिजाइन के अलावा कई बेहतरीन फीचर्स के लिए भी जानी जाती है। नई सॉनेट में HTX ट्रिम आटोमैटोक आप्शन दिया जा रहा है, जिसमें HTX 7DCT (1.0T-GDI पेट्रोल) और HTX 6AT (1.5 डीजल) वेरिएंट शामिल है।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah रियल लाइफ में ऐसी हैं जेठालाल की फैमिली
शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी की पत्नी का नाम जयमाला है और उनकी शादी को 20 साल हो चुके हैं। हालांकि इतना लंबा वक्त गुजरने के बाद भी जयमाला लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। रियल लाइफ में जेठालाल यानी दिलीप जोशी के दो बच्चे हैं। उनकी बेटी का नाम नियति जोशी, जबकि बेटे का ऋत्विक जोशी है। दिलीप जोशी जब भी शूट से फ्री होते हैं अपनी फैमिली के साथ वक्त बिताना पसंद करते हैं।
‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ को मिल गए नए नट्टू काका!
Connect With Us : Twitter Facebook