Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोटे पर्दे के सबसे चर्चित शोज में से एक है दर्शकों का फेवरेट शो है। इसलिए जब भी शो में कोई छोटा-बड़ा बदलाव होता है तो उससे दर्शक काफी प्रभावित होते हैं। अब शो में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है।
यह एक तरह से इस शो के फैंस के लिए खुश खबरी है। दरअसल, तारक मेहता शो अभी तक हफ्ते में 5 दिन टेलीकास्ट होता था लेकिन अब मेकर्स ने फैसला लिया है कि शो को हफ्ते में 6 दिन यानि सोमवार से लेकर शनिवार तक प्रसारित किया जाएगा। शो का कोई भी एपिसोड रिपीट नहीं बल्कि नया होगा। दरअसल, स्पेशल महासंगम शनिवार की अनाउंसमेंट के साथ ही शो को हफ्ते में 6 दिन तक टेलीकास्ट का फैसला किया गया है।
इस शो को सोनी सब पर प्रसारित होते हुए 13 साल बीत चुके हैं। अब तक शो के 3200 एपिसोड्स पूरे किए जा चुके हैं। कोरोना काल में कुछ वक्त के लिए शो की शूटिंग रुकी थी। हालांकि बाद में सीमित साधनों के साथ शो की शूटिंग दोबारा शुरू की गई। गुजरात जाकर स्पेशली शो के कई एपिसोड्स शूट किए गए थे। ऐसे ही ये शो बिना रुके अपने फैंस को अनस्टॉपेबल एंटरटेनमेंट दे रहा है। (तारक मेहता का उल्टा चश्मा के ये एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म में बन चुके हैं जादू, जानिए कौन है ये मिस्ट्री मैन)
बताया जा रहा है कि जब शो के नए एपिसोड टेलीकास्ट नहीं हो पा रहे थे, उस समय भी दर्शकों ने इसे देखना बंद नहीं किया था। बल्कि इस शो की टीआरपी और बढ़ गई थी। कोरोना काल में तारक मेहता के पुराने से पुराने एपिसोड्स खूब देखे गए। दर्शक इस शो के सालों पुराने एपिसोड्स देखना भी पसंद करते हैं। लेकिन दया भाभी का आज भी फैंस इंतजार कर रहे हैं। (शो में दिशा वकानी के फैंस को भा रही ये नन्हीं दया भाभी, अंजलि भाभी संग इस अंदाज में आईं नजर)
शो में दया भाभी की कमी फैंस को खूब खल रही है। बता दें, साल 2017 से दया बेन तारक मेहता में दिखनी बंद हो गई थीं। मेटरनिटी लीव लेकर दिशा वकानी कुछ वक्त के लिए शो से दूर हुई थीं। लेकिन इस बीच मेकर्स और दिशा के बीच कुछ अनबन हुई जिसके बाद दिशा ने शो पर वापसी नहीं की। फिलहाल अभी मामला साफ नहीं है कि दिशा शो तारक मेहता पर वापसी करेंगी या नहीं।
(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show)
Read Also : Anupama Serial Update आएगा बड़ा ट्विस्ट, मुश्किल समय में अनुज देगा समर का साथ
Horoscope 23 November 2024: 23 नवंबर, शनिवार को वेशी योग बन रहा है। क्योंकि, शुक्र…
ICC Meeting For Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच ख़राब रिश्तों का असर…
Indian Army Chief: भारतीय सेना को विदेशों में बड़ी सम्मान के नजर से देखा जाता…
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…