Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोटे पर्दे के सबसे चर्चित शोज में से एक है दर्शकों का फेवरेट शो है। इसलिए जब भी शो में कोई छोटा-बड़ा बदलाव होता है तो उससे दर्शक काफी प्रभावित होते हैं। अब शो में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है।
यह एक तरह से इस शो के फैंस के लिए खुश खबरी है। दरअसल, तारक मेहता शो अभी तक हफ्ते में 5 दिन टेलीकास्ट होता था लेकिन अब मेकर्स ने फैसला लिया है कि शो को हफ्ते में 6 दिन यानि सोमवार से लेकर शनिवार तक प्रसारित किया जाएगा। शो का कोई भी एपिसोड रिपीट नहीं बल्कि नया होगा। दरअसल, स्पेशल महासंगम शनिवार की अनाउंसमेंट के साथ ही शो को हफ्ते में 6 दिन तक टेलीकास्ट का फैसला किया गया है।
इस शो को सोनी सब पर प्रसारित होते हुए 13 साल बीत चुके हैं। अब तक शो के 3200 एपिसोड्स पूरे किए जा चुके हैं। कोरोना काल में कुछ वक्त के लिए शो की शूटिंग रुकी थी। हालांकि बाद में सीमित साधनों के साथ शो की शूटिंग दोबारा शुरू की गई। गुजरात जाकर स्पेशली शो के कई एपिसोड्स शूट किए गए थे। ऐसे ही ये शो बिना रुके अपने फैंस को अनस्टॉपेबल एंटरटेनमेंट दे रहा है। (तारक मेहता का उल्टा चश्मा के ये एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म में बन चुके हैं जादू, जानिए कौन है ये मिस्ट्री मैन)
बताया जा रहा है कि जब शो के नए एपिसोड टेलीकास्ट नहीं हो पा रहे थे, उस समय भी दर्शकों ने इसे देखना बंद नहीं किया था। बल्कि इस शो की टीआरपी और बढ़ गई थी। कोरोना काल में तारक मेहता के पुराने से पुराने एपिसोड्स खूब देखे गए। दर्शक इस शो के सालों पुराने एपिसोड्स देखना भी पसंद करते हैं। लेकिन दया भाभी का आज भी फैंस इंतजार कर रहे हैं। (शो में दिशा वकानी के फैंस को भा रही ये नन्हीं दया भाभी, अंजलि भाभी संग इस अंदाज में आईं नजर)
शो में दया भाभी की कमी फैंस को खूब खल रही है। बता दें, साल 2017 से दया बेन तारक मेहता में दिखनी बंद हो गई थीं। मेटरनिटी लीव लेकर दिशा वकानी कुछ वक्त के लिए शो से दूर हुई थीं। लेकिन इस बीच मेकर्स और दिशा के बीच कुछ अनबन हुई जिसके बाद दिशा ने शो पर वापसी नहीं की। फिलहाल अभी मामला साफ नहीं है कि दिशा शो तारक मेहता पर वापसी करेंगी या नहीं।
(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show)
Read Also : Anupama Serial Update आएगा बड़ा ट्विस्ट, मुश्किल समय में अनुज देगा समर का साथ
India News (इंडिया न्यूज़),Sahara India Scam: कटनी जिले में सहारा इंडिया के निवेशकों के साथ कांग्रेस…
Champions Trophy 2025 Schedule: ICC ने मंगलवार, 24 दिसंबर को चैंपियंस ट्रॉफी के पूरे कार्यक्रम…
India News (इंडिया न्यूज़),MP News: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भोपाल में पत्रकार वार्ता के दौरान…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में सोमवार और मंगलवार…
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Maha Twist 24 December 2024: टीवी शो 'गुम है किसी…
Shyam Benegal Last Rites: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल का सोमवार को मुंबई…