इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
बॉलीवुड की वर्सेटाइल एक्ट्रेस तब्बू ने करीब 4 दशक से बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं। बता दें कि एक्ट्रेस के तौर पर कई सामाजिक फिल्मों में काम कर अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म ‘भोला’ है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार अब इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी हैं, इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन हैं। इसके साथ ही तब्बू और अजय की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर दमदार अंदाज में दिखने वाली है। वहीं फिल्म की शूटिंग खत्म होने की एक जानकारी एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर करके दिया है।
तब्बू ने इंस्टाग्राम पर शेयर की सेट की तस्वीरें
बता दें कि तब्बू ने इंस्टाग्राम पर ‘भोला’ फिल्म के शूटिंग सेट से एक तस्वीर शेयर कर ये भी बताया है कि अजय देवगन के साथ उनकी ये नौवीं फिल्म है। तब्बू ने फिल्म की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें अजय के साथ नजर आ रही हैं. अजय उन्हें कुछ दिखा रहे हैं जबकि पीछे खड़ी एक्ट्रेस स्माइल देती नजर आ रही हैं। इसके साथ कैप्शन में लिखा ‘देखो, हमने अपनी नौंवी फिल्म एक साथ पूरी कर ली है।’
‘भोला’ में तब्बू स्टंट करती आएंगी नजर
बता दें कि हाल ही में शूटिंग के दौरान स्टंट करते हुए तब्बू चोटिल हो गई थीं. तब्बू की आंख के ऊपर माथे पर चोट लग गई थी। इस फिल्म में तब्बू और अजय का शानदार स्टंट भी देखने को मिलेगा। ‘भोला’ के अलावा तब्बू और अजय श्यम 2 में एक साथ हैं, ये फिल्म 18 नवंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को अभिषेक पाठक ने डायरेक्ट किया है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : सलमान खान की अगली फिल्म का नाम होगा ‘किसी का भाई किसी की जान’, नया लुक हुआ वायरल
ये भी पढ़े : कृति सेनन ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस में दिखी गार्जियस, फैंस बोले- बिलकुल ब्लू बेरी लग रही हो
ये भी पढ़े : फिल्म सिया का ट्रेलर रिलीज, गैंगरेप पीड़िता की सिस्टम के खिलाफ लड़ाई है सिया
ये भी पढ़े : ‘अवतार 2’ की रिलीज से पहले थिएटर्स में दुबारा रिलीज होगी ‘अवतार’, इस वजह ये लिया फैसला
ये भी पढ़े : शहनाज गिल लेटेस्ट वीडियो में इस सॉन्ग को गुनगुनाते हुई आई नजर, वीडियो देख #Sidnaaz के फैंस हुए इमोशनल