इंडिया न्यूज़, OTT News ,(Mumbai) :
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इन दिनों  एक के बाद एक मूवीज सिनेमाघरों के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी दस्तक दे रही हैं। अब हाल ही में खबर आई कि तब्बू अपनी अगली फिल्म ‘खुफिया’ से दर्शकों को एंटरटेन करती नजर आएंगी। बता दें कि फिल्म के मेकर्स ने ‘खुफिया’ का फर्स्ट लुक भी सोशल मीडिया पर जारी कर दिया है, जिसको देख आप भी दंग रह जाएंगे।

नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी ‘खुफिया’

दरअसल तब्बू ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘खुफिया’ फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है। ये फिल्म एक स्पाई ड्रामा से भरपूर है। इसका टीजर शेयर करते हुए तब्बू ने लिखा, ‘पहला लुक’। फिल्म का बैकग्राउंड साउंड पूरी तरह संस्पेस से भरपूर है। इस फिल्म के टीजर को देखकर ये साफ जाहिर है कि इसमें क्राइम, ड्रामा और सस्पेंस तड़का होगा।
वहीं नेटफ्लिक्स ने फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा, ‘रहस्य जो बना हुआ है, फिलहाल हम आपको इतना ही बता सकते हैं, बहुत जल्द नेटफ्लिक्स पर आ रहे हैं हम’। इसी के साथ बता दें कि ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। अभी तक फिल्म की रिलीज डेट का कोई ऐलान नहीं किया गया है। बता दें ‘खुफिया’ को विशाल भारद्वाज ने लिखा, निर्देशित और निर्मित किया है। इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में तब्बू, अली फजल, आशीष विद्यार्थी और वामिका गब्बी लीड रोल में नजर आने वाले हैं।