Take Care of Cleaning The House, Negativity Will End
घर की सफाई का रखें ध्यान खत्म होगी नेगेटिविटी
इंडिया न्यूज ।
Take Care of Cleaning The House, Negativity Will End सभी अपने घरों की अच्छी तरह साफ सफाई करती है । लेकिन कुछ जगह व चीजें ऐसी है जिसकी तरफ हम ध्यान नहीं देते है । अपने घरों में अच्छे से सफाई करने से घर की नेगेटिविटी खत्म होती है । वास्तुशास्त्र के अनुसार फिर घर में खुशियां व लक्ष्मी जी का वास होता है । तभी तो लोग हर दिन अपने घर व कार्यस्थल की सफाई करते हैं। वहीं हर पन्द्रह
दिन या फिर महीने में एक बार डीप क्लीनिंग भी करते हैं। यह थोड़ा थका देने वाला काम होता है, लेकिन एक हेल्दी लाइफस्टाइल जीने के लिए बेहद आवश्यक है, क्योंकि गंदगी अपने साथ कई बीमारियों को लेकर आती हैं। वास्तु शास्त्र में भी घर की क्लीनिंग को लेकर कुछ नियमों के बारे में बताया गया है। अगर इन नियमों का पालन किया गया तो घर में कई गुणा फायदा होता है ।
सफाई करते समय हमेशा घर के कोनों को साफ करना चाहिए । उसे कभी इग्नोर नहीं करना चाहिए । वास्तुशास्त्र के अनुसार यह उपदिशाएं होती है और यहां पर दो दिशाओं की एनर्जी एक साथ मिलती है। इसलिए इनका महत्व कहीं ना कहीं मुख्य दिशा से भी अधिक होता है। ऐसे में इन कोनों पर भी नियमित रूप से साफ-सफाई की जानी चाहिए।
अक्सर लोग चलते फिरते अपने घरों में लगे परदों से हाथ साफ करते रहते है ।
या फिर महिलाएं काम करते हुए अपने कपड़ों से ही हाथ पोंछती हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। इससे भी लक्ष्मी जी रूठ जाती है और आप पर उनकी कृपा नहीं बरसती।
प्रतिदिन घर के मुख्य द्वार को साफ करना चाहिए । इससे घर में बरकत व खुशियां आती है । अमूमन घरों में लोग घर के भीतर तो साफ-सफाई करते हैं, लेकिन मुख्य द्वार की क्लीनिंग पर ध्यान नहीं देते। हालांकि आपको नियमित रूप से घर के मुख्य द्वार की डस्टिंग अवश्य करनी चाहिए,क्योंकि यहीं पर सबसे ज्यादा धूल-मिट्टी जमा होती है।
किचन में प्रयोग होने वाले कपड़े को साफ करते रहना चाहिए । कुछ महिलाएं किचन में काम करती हैं । लेकिन किचन में इस्तेमाल होने वाले कपड़े की क्लीनिंग की तरफ उनका ध्यान ही नहीं जाता। लेकिन उस कपड़े में काफी गंदगी जमा हो जाती है। सूखा आटा से लेकर कई बार चींटियां भी उस पर चढ़ जाती है। इस तरह के कपड़े का इस्तेमाल करना अच्छा नहीं माना जाता है। या तो आप उस कपड़े को बदल दें या फिर दिन में दो बार इस्तेमाल के बाद उसे अवश्य क्लीन करें।
कपड़ों को प्रयोग के बाद सही जगह पर रखें । कुछ लोग शाम या सुबह में अपने कपड़े उतारने के बाद उसे इधर-उधर रख देते हैं या फिर उसे बेड पर छोड़ देते हैं। लेकिन कपड़ों को ऐसे ही इधर-उधर फैलाकर नहीं छोड़ना चाहिए। इससे आपका घर अव्यवस्थित नजर आता है। वास्तु के अनुसार घर में नेगेटिविटी पैदा करती है।
घर की क्लीनिंग करने के बाद झाड़ू को कभी भी खड़ा करके ना रखें। इसे हमेशा लिटाकर ही रखें। साथ ही झाड़ू पोंछा आदि को सही दिशा में रखना भी आवश्यक है। आप इसे कभी भी पूर्व व उत्तर दिशा में ना रखें। इसके लिए उत्तर पश्चिम, दक्षिण या पश्चिम दिशा अच्छी मानी गई है।
Take Care of Cleaning The House, Negativity Will End
Read More :Take Care of The Inverter It Will Not Go Bad इंवर्टर का रखो ध्यान नहीं हो जाएगा खराब
Connect With Us : Twitter Facebook
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: दरभंगा में हालिया चोरी की घटनाओं ने जहां पुलिस को चुनौती…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: सोमवार को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश देखने…
Syria: तुर्की के विदेश मंत्रालय ने कहा कि, तुर्की के विदेश मंत्री हकन फिदान ने…
India News (इंडिया न्यूज),Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सीहोर से बड़ी खबर आ रही है।…
India News (इंडिया न्यूज),Lawrence Death: उत्तर प्रदेश से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने…
India News (इंडिया न्यूज) UP News: राजधानी में बदल रहे मौसम के बीच पारे में…