Take Care of Hair in This Way in Winter : सर्दियों के मौसम में बालों में डैंड्रफ की समस्या ज्यादा रहती है। इस समस्या से हमारे बाले बहुत झड़ने व कमजोर होने लगते हैं। सर्दियों में इस समस्या से बचने की बहुत जरूरत है क्योंकि यह स्किन और कान की समस्या से जुड़ी कई समस्याओं की वजह बन सकता है।

आप अब तक इससे बचने के लिए डैंड्रफ क्योर शैंपू के साथ ही कई अन्य चीजें ट्राई कर चुकी होंगी। लेकिन अगर रिजल्ट नहीं मिल रहा है तो यहां बताए गए किसी भी एक हर्बल तरीके को अपनाकर देखें। आपको मिलेगा लगेगा।

ऐलोवेरा जेल और बादाम का तेल (Take Care of Hair in This Way in Winter)

बालों से डैंड्रफ दूर करने के लिए ताजा ऐलोवेरा जेल और बादाम का तेल मिलाकर बालों में मसाज करें और एक घंटा बाद धो लें। इस प्रक्रिया को सप्ताह में तीन बार करें और एक ही हफ्ते के अंदर आपको बाल क्लीन और बाउंसी नजर आएंगे।

मेथी का पेस्ट (Take Care of Hair in This Way in Winter)

सिर से रूसी भगाने में मेथी के पेस्ट का कोई जोड़ नहीं। आप रात को मेथी भिगोकर रखें और सुबह इसे पीसकर पेस्ट मिला लें। अब तैयार पेस्ट में एक चम्मच ऐलोवेरा जेल मिलाएं और

इन दोनों को अच्छी तरह अपने बालों की जड़ों और लेंथ में लगा लें। कम से कम 40 मिनट लगाकर रखें और फिर ताजे पानी के साथ माइल्ड शैंपू उपयोग करते हुए बाल धो लें। सप्ताह में दो तीन बार यह तरीका अपनाएं सिर्फ एक हफ्ते में बालों से ड्रैंडफ की छुट्टी कर दें।

नींबू और नारियल तेल (Take Care of Hair in This Way in Winter)

अपने बालों की लंबाई के हिसाब से एक कटोरी में नारियल तेल लें। अब इस तेल में आप 2 चम्मच नींबू का रस मिक्स कर लें। यह एक लिक्विड हेयर मास्क तैयार हो गया है।

इससे बालों की जड़ों में हल्के हाथों से मसाज करें और बालों की लंबाई में भी इसे अच्छी तरह लगाएं। अब आप ताजे पानी के साथ सल्फेट फ्री शैंपू से बाल धो लें। सप्ताह में 3 बार यह विधि अपनाएं और डैंड्रफ फ्री बाल पाएं।

Take Care of Hair in This Way in Winter

Also Read : Maharaja Agrasen Jayanti 2021: जानिए महाराज अग्रसेन जयंती का महत्व

Connect With Us : Twitter Facebook