Take Precautions when Going to the Hospital
अस्पताल जाने पर बरतें सावधानियां
इंडिया न्यूज ।
Take Precautions when Going to the Hospital कोविड-19 के दौरान अगर आपकों नान कोविड संबंधित बीमारियों के रहते अस्पताल जाना पड़ जाएं तो जरा सावधान हो जाएं। ये आपके व परिवार के लिए घातक हो सकता है । अगर हम अस्पताल जाते समय सावधानियां नहीं बरतेंगे तो हमें भी कोविड हो सकता है । वहीं दूसरी और कोरोना की तीसरी लहर अपने पूरे सुरूर पर है । सप्ताह में कम से 4 हजार से लेकर 40 हजार के आसपास मरीज आ रहें है । अस्पताल जाने से पहले पता करें संबंधित डाक्टर है,उसके बाद अपाइंटमेंट लेकर मास्क,सैनिटाइजर,गल्ब्ज आदि लेकर जाएं ।
आमिक्रान महामारी को देखते हुए जहां तक हो सके अस्पताल जाने से बचे । अस्पताल में विभिन्न प्रकार के मरीज आते है । जो आपके लिए भी जानलेवा हो सकता है । अगर आपका अस्पताल जाना जरुरी है तो डाक्टर से अपाइंटमेंट लें । उसके बाद ही अस्पताल जाएं ।
अस्पताल में जाते अपने साथ मास्क,सैनिटाईजर गलब्ज, आदि जरूरत की चीजें अवश्य लेकर जाएं । इससे आपका काफी हद तक बचाव होगा ।
अस्पताल में जाते समय कोशिक करें की आप अकेले ही जाएं,नहीं तो इससे भीड़ हो सकती है । अगर अकेले नहीं जा सकते हो तो अपने साथ एक ही परिचित को लेकर जाएं । वहीं भूलकर भी कभी बच्चों व बुजुर्गों को मत लेकर जाएं ।
अस्पताल में जाने पर कहीं भी हाथ मत लगाएं । आपकों कोरोना भी हो सकता है। अगर कोरोना भी नहीं हुआ तो और कई प्रकार की बीमारियां हो सकती है। अस्पताल में रखी चीजों व दीवारों पर कई प्रकार के कीटाणु हो सकते है।
अस्पताल जाने पर कभी भी डाक्टर्स से कुछ मत छुपाएं। ये खतरनाक भी हो सकता है । अगर आपकों खांसी जुकाम है तो उससे संबंधित व अन्य सभी रिपोर्ट लेकर जाएं । वहीं अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें,मास्क का प्रयोग करे व किसी चीज को छुने पर सैनिटाईज करें व कभी भी मुंह पर हाथ न लगाएं ।
Take Precautions when Going to the Hospital
Connect With Us : Twitter Facebook
Betting App ED Summon: बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने हाल ही में वापसी की है।…
दूसरी स्ट्राइक परमाणु क्षमता किसी भी परमाणु-हथियार वाले देश के लिए सबसे बड़ा निवारक है।…
Congress PC On Parliament Ruckus: संसद में धक्का-मुक्की के मुद्दे पर कांग्रेस ने आज गुरुवार…
किन्नरों की शवयात्रा बिल्कुल अलग होती है। किन्नर मृतक के शव को खड़ा करके अंतिम…
India News (इंडिया न्यूज)Jayant Chaudhary: संसद परिसर में गुरुवार (19 दिसंबर) सुबह हुई हाथापाई के…
India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan News: राजस्थान में BJP सरकार के एक साल पूरा होने…