India News (इंडिया न्यूज़), Virat Kohli and Tamannaah Bhatia: जाने माने क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपने दोनों बच्चों के साथ लंदन में खुशी-खुशी रह रहे हैं। 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी करने के बाद से ही ये जोड़ा लगातार अपने फैंस के लिए कपल गोल सेट कर रहा है। जहां अनुष्का शर्मा को अकसर अपने पति को सपोर्ट करते और चीयर करते जाता है वहीं विराट भी अपनी पत्नी पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते है।

  • किंग कोहली को डेट कर रहीं तमन्ना?
  • तमन्ना ने की किंग कोहली की तारीफ
  • तमन्ना भाटिया के बारे में

दूसरी शादी में धोखा मिलने पर पहले पति के पास लौटेंगी Dalljiet Kaur? एक्ट्रेस के खुलासे ने उड़ाए होश

किंग कोहली को डेट कर रहीं तमन्ना?

बता दे की अनुष्का शर्मा से शादी से पहले किंग कोहली का नाम ऐसे कई हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है जिसमें से एक मशहूर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी रह चुकी है। तमन्ना भाटिया और विराट कोहली साल 2012 में एक ऐड शूट में साथ दिखाई दिए थे और तभी से खबरें आने लगी कि दोनों डेट कर रहे हैं। हालांकि कुछ समय बाद खबरें आई कि दोनों अलग हो गए हैं जिसकी वजह के बारे में किसी को कुछ भी पता नहीं चला।

‘कियारा भाभी घर पर चप्पल लेकर इंतजार कर रही होंगी’ रैंप पर Sidharth Malhotra का बोल्ड अंदाज देख फैंस ने कह दी ये बात

तमन्ना ने की किंग कोहली की तारीफ

इसके बाद विराट कोहली की शादी के 1 साल बाद 2018 में तमन्ना भाटिया ने अपनी डेंटिग लाइफ के बारे में पूरी कहानी का सच सुनाया। उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा काश… लोगों को कुछ भी नहीं पता है। तमन्ना ने कहा मुझे लगता है कि आज फिल्म के दौरान हमने गिनकर चार बातें की होगी। इसके बाद फिर मैं कभी विराट कोहली से नहीं मिली और ना ही कोई बात की। इसके साथ ही तमन्ना ने कहा लेकिन मैं जरूर कहूंगी कि हम जिन एक्टर्स के साथ काम करते हैं उनमें से कई एक्टर से बेहतर वह थे।

तमन्ना भाटिया के बारे में

तमन्ना भाटिया इन दोनों विजय वर्मा को डेट कर रही है। इससे पहले अपने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि विजय वर्मा एक ऐसे व्यक्ति है जिनके साथ उनका रिश्ता काफी सहजता से जुड़ा हुआ है। हाल ही में एक्ट्रेस को, स्त्री 2 के नए रिलीज गाने आज की रात में देखा गया था जिसे दर्शक उन्हें खूब पसंद किया था।

Mufasa The Lion King Trailer: भाई-बहन से दुश्मन बने मुफासा और टाका, रिलीज डेट का हुआ खुलासा