India News (इंडिया न्यूज़), RS Shivaji Passes Away, दिल्ली: तमिल सिनेमा का जाना माना नाम और दिग्गज अभिनेता आरएस शिवाजी का शुक्रवार 2 सितंबर को निधन हो गया है। वह निधन के समय 66 साल के थे। बता दें कि शिवाजी की हृदय गति के रुकने के बाद चेन्नई के निजी अस्पताल में ले जाया गया था। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था।
बता दें कि शिवाजी का जन्म 1956 में चेन्नई में हुआ था। वहीं अपने फिल्में करियर की शुरुआत 1980 में हुई थी। एक्टर ने कई तमिल फिल्मों में काम किया जिसमें ‘पनीर पुष्पंगल’, ‘मधु मलार’, ‘वसंतम वरुम’, ‘विक्रम’, ‘जीवा’ और ‘अपूर्व सगोधरार्गल’ शामिल हैं।
इसके साथ ही बता दें कि शिवाजी को बहुमुखी अभिनेता भी कहा जाता था। क्योकि उन्होंने अपने करियर में कई तरह के करिदार निभाए थे। कॉमेडी के साथ उन्होंने गंभीर भूमिकाओं में भी जान डाली थी। शिवाजी के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। कई फिल्मी हस्तियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.