इंडिया न्यूज, चेन्नई:
पालतू बिल्लियों और कुत्तों का जन्मदिन मनाना आज आम बात हो गई है। पर पालतु जानवरों की गोद भराई के बारे में शायद आपने कम सुना होगा, लेकिन ऐसा भी एक समारोह आयोजित किया गया। कुत्ते को इंसानों का सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है। इसी दोस्ती का एक उदाहरण तब सामने आया जब एक परिवार ने अपनी पाली हुई कुतिया की गोद भराई (Baby shower of dog) की।
एक रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु (Tamil Nadu) के एक परिवार ने अपनी गर्भवती अपनी डब्बू नाम की पालतू कुतिया के लिए गोद भराई (Baby shower of dog) की। इसके लिए वाकायदा एक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तमाम रीति-रिवाजों का पालन करते हुए, धूम-धाम से डब्बू की गोद भराई की गई। कुतिया को फूलमामला और नए कपड़े पहनाए गए थे। इसी के साथ घर की महिलाओं डब्बू को कांच की चूड़ियां भी पहनाती देखी गई।
डब्बू की गोद भराई का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Dog Videos) हुआ। लोगों ने परिवार की तारीफ के पुल बांध दिए। इसके साथ ही लोगों ने डब्बू के लिए दुआएं भी लिखीं। कुछ लोगों ने कहा कि हर डॉग के साथ इस तरह का व्यवहार होना चाहिए। डब्बू की गोद भराई के आयोजित समारोह में फल व फूल के साथ ही पांच तरह के चावलों की भी व्यवस्था की गई थी।
कुछ इंसान ऐसे होते हैं जिनके लिए उनका पालतु जानवर किसी परिवार के सदस्य की तरह ही होता है। इंसान भले ही जानवरों के साथ कितनी भी हैवानियत के साथ पेश आए, अगर एक कुत्ते ने एक बार भी इंसान के प्रति दोस्ती का पंजा बढ़ा दिया फिर वो उसे वापस नहीं खींचता। पालत जानवरों का खास तरीके से जन्मदिन मनाने के लिए स्पेशल बैकरीज, डेकोरटेर्स के आपशन्स भी मार्केट में उपलब्ध हैं।
Tamil Nadu Family Organises Baby Shower For Pregnant Dog
Also Read : जानिए बिहार में कैसे चोरी हुआ 60 फीट लंबा, 500 टन का पुल
Facts About Rudraksh: शव यात्रा पर जाते समय रुद्राक्ष नहीं पहनना चाहिए।
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Metro VIDEO: दिल्ली मेट्रो में यात्रियों के बीच सीट को…
Vinod Kambli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबीयत एक बार फिर…
India News (इंडिया न्यूज), BPSC Protest: पटना के गर्दनीबाग में बीपीएससी (बिहार लोक सेवा आयोग)…
India News (इंडिया न्यूज),CG Anganwadi Crime: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका…
India News (इंडिया न्यूज), Vasundhara Raje pm modi meeting: भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल…