इंडिया न्यूज, मुंबई:
Suriya Sivakumar: तमिल सिनेमा के जाने-माने अभिनेता सूर्या (Suriya) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म एथरक्कुम थुनिंधवन (Etharkkum thunindhavan) को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने निर्देशक पांडिराज के साथ इस फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली है। इस बात की जानकारी फिल्म के निर्देशक पांडिराज ने अपने ट्विटर पेज पर खुद दी है। फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद पांडिराज ने ट्विटर पर एक पोस्ट डाला है।
उन्होंने लिखा कि मैं ईमानदारी से अपने प्रोडक्शन हाउस, सन पिक्चर्स, हमारे हीरो सूर्या सर, और कैमरामैन रत्नवेलु और मेरी टीम को सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद देता हूं। जल्द ही इसके बारे में आपको और अपडेट करूंगा। फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद सुपरस्टार सूर्या अपने एक महान कार्य को लेकर चर्चा में हैं।
दरअसल Etharkkum thunindhavan की टीम को 1 करोड़ रुपए का सोना (Gold Rupees 1 crore) उपहार (Gifts) के तौर पर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सूर्या ने यादगार अनुभव बनाने के लिए एथरक्कुम थुनिंधवन के सभी कलाकारों और टेक्नीशियन्स को 1 करोड़ रुपए के सोने के सिक्के गिफ्ट किए हैं। उनके इस उपहार से फिल्म की टीम के लोग काफी खुश है।
Read More: Antim का न्यू आइटम सांग Chingari सोशल मीडिया पर छाया
Read More: Illegal Season 2 वेब सीरीज का टीजर रिलीज
Read More: Govinda Naam Mera में विक्की कौशल ने दिखाया देसी डांसर वाला अंदाज
Connect With Us: Twitter Facebook