India News (इंडिया न्यूज़), (Tamim Iqbal Retires): भारत में होने वाले वनडे विश्व कप को बस तीन महिने बचे है। विश्व कप से ठिक पहले बांग्लादेश के एक अनुभवी बल्लेबाज ने क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर सबको चौका दिया है। जी हां बता दे बांग्लादेश के बल्लेबाज तमीम इकबाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। उन्होने यह फैसला अफगानिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले वनडे में बांग्लादेश की हार के बाद लिया। तमीम प्रेस कान्फ्रेंस में काफी भावुक थे। नम आंखों से उन्होंने अपने 16 साल लंबे करियर को रोकने का फैसला किया। बता दे तमीम वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान रो पड़ें तमीम

प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान तमीम की आंखों से आंसू निकल रहे थे। तमीम ने कहा, ”यह मेरे लिए अंत है। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है। मैं इस क्षण से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। मैं अपनी टीम के सभी साथियों, कोचों, बीसीबी अधिकारियों, अपने परिवार के सदस्यों और उन लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जो मेरी लंबी यात्रा में मेरे साथ रहे। उन्होंने मुझ पर विश्वास बनाए रखा। मैं प्रशंसकों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। आपके प्यार और मुझ पर विश्वास ने मुझे बांग्लादेश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया। मैं अपने जीवन के अगले अध्याय के लिए आपकी प्रार्थनाएं मांगना चाहता हूं। कृपया मुझे अपनी प्रार्थनाओं में रखें।”

2007 में वनडे में किया था डेब्यू

34 साल के बल्लेबाज तमीम ने पिछले साल टी20 को अलविदा कहा था। वह अप्रैल में आयरलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच की सीरीज में खेले थे। तमीम ने फरवरी 2007 में वनडे डेब्यू के साथ अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। वेस्टइंडीज में आयोजित विश्व कप में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की प्रतिष्ठित जीत में मैच में उन्होंने अर्धशतक लगाया था।

तमीम के नाम है देश के लिए सबसे अधिक वनडे रन

तमीम अपने देश के लिए सबसे अधिक वनडे रन (8313) और शतक (14) लगाने वाले बल्लेबाज हैं। तमीम ने 70 टेस्ट मैचों में दस शतकों के साथ 5134 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 38.89 रहा। तमीम ने कप्तान के रूप में 37 वनडे मैचों में से 21 जीते हैं और उन्होंने बांग्लादेश को वनडे सुपर लीग में तीसरे स्थान पर पहुंचाया था। इससे भारत में होने वाले विश्व कप के लिए टीम सीधे क्वालिफाई कर गई। उन्होंने 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में बांग्लादेश की कप्तानी भी की।

यह भी पढ़ें-इमर्जिंग एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा,  IPL के इन खिलाड़ीयों को मिली जगह