Onion Tasty Chutney

इंडिया न्यूज़,नई दिल्ली

Onion Tasty Chutney अगर आप खाने के साथ प्याज की चटनी भी खाना पसंद करते हैं तो हम आज आपको इसे बनाने के कुछ टिप बताने जा रहा हैं। प्याज की चटनी सही में लाजवाब होती है।

Onion Tasty Chutney

प्याज की चटपटी चटनी (Tasty Onion Chutney)

सभी सब्जियां प्याज के तड़के के बिना अधूरी लगती हैं। प्याज न खाने के साथ-साथ ही गर्मियों में सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। प्याज की ग्रेवी से ही सब्जियों में स्वाद आता है। लेकिन कभी-कभी खाने के साथ अगर प्याज की चटनी भी परोसी जाए तो स्वाद को दुगना कर देती है। आइये जानते हैं इसकी चटनी बंनाने के तरिके।

Onion Tasty Chutney

प्याज की चटनी की सामग्री (Tasty Onion Chutney)

Onion Tasty Chutney

250 ग्राम छोटे प्याज,1 बड़ा चम्मच तेल,छोटा चम्मच नमक,2 तेज पत्ते,3 काली इलायची,1 बड़ा चम्मच काली मिर्च,1/2 कप भीगी हुई किशमिश,50 ग्राम टमाटर प्यूरी,3/4 कप चीनी,50 मिली सफेद सिरका,1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर

खट्टी-मीठी चटनी बनाने की विधि

इसके लिए सबसे पहले प्याज के छिलके उतारकर एक तरफ रख दें। इसके बाद कड़ाही में तेल को गर्म कर लें बाद में इसमें प्याज और एक छोटा चम्मच नमक डालकर ढककर इसे 4-5 मिनट तक भुनने दें। इसके बाद इसमें तेज पत्ते,

oniom testy chutney

इलायची, काली मिर्च, किशमिश, टमाटर प्यूरी इस सामग्री को नरम करके डालें। इसके बाद इसमें चीनी के साथ सिरका और लाल मिर्च पाउडर डालें व् इसे धीमी आंच पाए पकने दें।

Also Read : Kejriwal Congratulates CM Bhagwant Mann: केजरीवाल ने ट्वीट कर सीएम भगवंत मान को दी बधाई

Read More: Bhagwant Mann Cabinet Decision : पंजाब में भरे जाएंगे 25 हजार खाली पद

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube