Teacher Salary: इस राज्य में सबसे ज्यादा होती है सरकारी शिक्षकों की सैलरी, मिलती है शानदार सुविधाएं

India News (इंडिया न्यूज), Teacher Salary: आज बहुत से युवा हैं जो सरकारी शिक्षक बन कर अपना करियर बनाना चाह रहे हैं। ऐसे में कई उम्मीदवार इस नौकरी से संबंधित कई सारे सवाल गुगल करते रहते हैं जैसे कि किस राज्य में शिक्षक पद पर कितनी सैलरी है, उन्हें और किस तरह की सुविधाएं  मिलती है आदी। आपके इन सवालों का जवाब हम लेकर आए हैं। हर साल देश भर के सरकारी स्कूलों के लिए शिक्षकों की बहाली की जाती है। इसके लिए राज्य सरकार के द्वारा आवेदन भी निकाले जाते हैं। जिसकी लिए कड़ी परीक्षा ली जाती है। उसे पास करने वाले उम्मीदवार ही इस नौकरी को हासिल कर पाते हैं। चुने गए उम्मीदवार को उनके पद के अनुसार सैलरी दी जाती है। साथ ही कई अन्य सुविधाएं दी जाती है। हमारे देश में हर राज्य में शिक्षकों की सैलरी अलग- अलग होती है। जानते हैं इन्हीं में से कुछ राज्यों में शिक्षकों दी जाने वाली वेतन भत्ता और सुविधाओं के बारे में।

बिहार में सरकारी शिक्षक की सैलरी

‘Bihar Teacher Salary’

सबसे पहले जानते हैं बिहार के बारे में। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) सरकारी शिक्षकों के लिए कई पदों पर भर्तियां निकालता है।

  • फिलहाल कुल 1,70,461 पदों पर बहाली हो रही है। आधिकारिक नोटिफिकेशन पर नजर डालें तो बिहार में कक्षा 1 से 5 तक के नियोजित शिक्षकों की सैलरी 25,000 रुपये रखी गई है।
  • वहीं कक्षा 9 से 10वीं के शिक्षकों की सैलरी 31000 रुपये होगी। कक्षा 11वीं और 12वीं के शिक्षकों को 32000 रुपये बेसिक पे स्केल होगा।
  • बिहार पीआरटी, टीजीटी और पीजीटी शिक्षक के इन हैंड सैलरी के साथ डीए और एचआरए क्रमशः 42% और 8% दिए जाएंगे।

UP में सरकारी शिक्षक की सैलरी

‘UP Teacher Salary’

  • सरकारी शिक्षकों की सैलरी में 7वें वेतन आयोग के दिशानिर्देशों के तहत पे बैंड और ग्रेड पे मिलेगा।
  • प्राइमरी शिक्षकों का पे स्केल 9300-34800 रुपये होगी
  • ग्रेड पे 4200 रुपये होगी
  • अपर प्राइमरी शिक्षकों का ग्रेड पे 4600 रुपये होगी
  • पे स्केल 9300 to 44900 रुपये होगी

राजस्थान में सरकारी शिक्षक की सैलरी

‘Rajasthan Teacher Salary’

  • राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सीनियर शिक्षकों के साथ स्कूल लेक्चरर के लिए विषय विशिष्ट टीचिंग नौकरियों की सैलरी REET ग्रेड एल के तहत सैलरी दी जाती है.
  • बेसिक पे 44,300
  • ग्रेड पे 4800 रुपये होगी
  • REET सैलरी ग्रेड II के तहत बेसिक पे 37,800 रुपये (मूल वेतन + ग्रेड वेतन) होगी
  • ग्रेड पे 4200 रुपये होगी।

यह भी पढ़ें:-

Reepu kumari

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

24 minutes ago

अगर श्री कृष्ण चाहते तो चुटकियों में रोक सकते थे महाभारत का युद्ध, क्यों नही उठाए अपने अस्त्र? इस वजह से बने थे पार्थ के सारथी!

Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…

58 minutes ago