India News (इंडिया न्यूज), Teacher Viral Video: सरकारी स्कूल में शिक्षकों के ऊपर बच्चों को संभालने और उनका भविष्य संवारने की जिम्मेदारी होती है। परंतु ऐसे कई शिक्षकों की कहानी सामने आई है, जिसमें बच्चों को संभालने की बजाय वे खुद डूबते नजर आ रहे हैं। ऐसे ही एक शिक्षक का वीडियो सामने आया है, जिसमें वे नशे की हालत में बच्चों के सामने लोटते नजर आ रहे हैं। दरअसल, यह मामला मध्य प्रदेश के शहडोल का है। जहां शिक्षक नशे की हालत में ब्याहारी ब्लॉक के शाहरगढ़ गांव के बैरिहाई टोला के प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षक उदयभान सिंह नट जूते उतारकर कुर्सी पर पैर रखकर बैठे हैं। उनके सामने कई बच्चे हैं, जो पढ़ाई करने आए हैं।
बता दें कि, एक अन्य वीडियो में शिक्षक उदयभान सिंह नट जमीन पर लेटे नजर आ रहे हैं। जिसको देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि वे इतने नशे में हैं कि खड़े भी नहीं हो पा रहे हैं।
वहीं स्कूल की ही एक महिला ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि नशे में धुत शिक्षक के देरी से पहुंचने के कारण छात्रों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। वहीं नशे में धुत शिक्षक अक्सर नशे की हालत में स्कूल पहुंचती थे। इससे बच्चे और अभिभावक परेशान हो गए थे।
Delhi हाईकोर्ट पहुंचा UPSC अभ्यर्थियों की मौत का मामला, याचिकाकर्ता ने की ये मांग
बता दें कि, महिला ने शिक्षक के बर्ताव का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो शेयर कर लोगों ने आरोपी शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से भी ऐसा ही मामला सामने आया था। वायरल वीडियो में एक महिला शिक्षिका क्लासरूम के अंदर चटाई पर सोती नजर आई। हैरान करने वाली बात यह है कि बच्चे उसे पंखा झलते नजर आए। महिला शिक्षिका स्कूल के प्राइमरी सेक्शन की है और स्कूल के समय में क्लासरूम के अंदर सो रही थी।
UPSC अभ्यर्थियों की मौत पर जागी MCD, दिल्ली में कोचिंग सेंटर के खिलाफ बड़ा एक्शन
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…