33 लोगों पर बलात्कार व अन्य धाराओं के तहत केस
इंडिया न्यूज, मुंबई:
Teenager was Gang-Raped Several Times: महाराष्ट्र में किशोरी से दरिंदगी का ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर किसी की रूह कांप गई। एक 15 साल की किशोरी को आठ माह तक अलग-अलग जगह कई बार गैंगरेप का शिकार होना पड़ा। जब मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने किशोरी के बयान और मेडिकल के आधार पर 24 लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं दो नाबालिग को हिरासत में लिया गया। इस बात की जानकारी सीनियर अधिकारी ने दी। सीनियर अधिकारी ने कहा कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर कल्याण के डोंबिवली में मनपाड़ा पुलिस ने बुधवार रात 33 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार), 376 (एन) (बार-बार बलात्कार), 376 (डी) (सामूहिक बलात्कार), 376 (3) (सोलह वर्ष से कम उम्र की लड़की से बलात्कार) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधान के के तहत मामला दर्ज किया है।

29 जनवरी से 22 सितंबर के बीच किशोरी से हुई दरिंदगी

मामले की विस्तृत जानकारी पत्रकारों को देते हुए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पूर्वी क्षेत्र) दत्तात्रेय कराले ने बताया कि यह अपराध इस साल 29 जनवरी से 22 सितंबर के बीच किए गए।

इस तरह शुरू हुई दरिंदगी

पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सब तब शुरू हुआ, जब जनवरी में लड़की के प्रेमी ने उसके साथ बलात्कार किया और घटना का वीडियो बनाया। उसने उस वीडियो के आधार पर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। बाद में उसके दोस्तों और परिचितों ने उसके साथ कम से कम चार से पांच मौकों पर जिले में डोंबिवली, बदलापुर, मुरबाड और रबाले सहित विभिन्न स्थानों पर  सामूहिक बलात्कार किया।

एसआईटी कर रही जांच

दत्तात्रेय कराले ने बताया कि मामला बहुत ही संगीन है। किशोरी से दरिंदगी की ऐसी वारदात बहुत सवाल खड़े करती है। एसीपी सोनाली ढोले के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। जो यह जांच करेगा की और कौन लोग इसमें शामिल है। कराले ने कहा कि पीड़िता ने 33 लोगों को नामजद किया है। उनमें से 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और दो नाबालिगों को इस सिलसिले में हिरासत में लिया गया है।