इंडिया न्यूज, मुंबई:
Bigg Boss 15 रियलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 15 का सफर शुरू हो चुका है। तमाम टीवी सेलेब्रिटीज इस सफर का हिस्सा बने हैं लेकिन सबसे ज्यादा शॉकिंग थी बिग बॉस हाउस में जय भानुशाली (Jai Bhanushali)की एंट्री। अब घर में जय भानुशाली का बोल-बाला देखने को मिल रहा है। वहीं तेजस्वी प्रकाश का फनी अंदाज भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
(Bigg Boss 15) घर में फन Tejaswi Prakash का फनी साइड देखने को मिल रहा
बिग बॉस 15 का धमाकेदार आगाज हो चुका है। इस टीवी रियलिटी शो में इस बार एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया है। अब इस टीवी रियलिटी शो के आने वाले एपिसोड की जानकारी मेकर्स ने एक दमदार प्रोमो के जरिए दी है, जिसमें एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejaswi Prakash) नजर आ रही हैं। तेजस्वी प्रकाश का फनी साइड देखने को मिल रही है। तेजस्वी बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ ग्रुप में बैठी दिख रही हैं।
Bigg Boss 15 बिग बॉस को ही अपना बॉयफ्रेंड बनाएगी
Tejaswi Prakash बिग बॉस को अपना सामान भिजवाने के लिए रिझाने की कोशिश करती दिख रही हैं। तेजस्वी प्रकाश इस दौरान मजे लेते हुए बिग बॉस को ही अपना बॉयफ्रेंड बना लेती है और सबके सामने अपने और बिग बॉस के बीच के रिश्ते के बारे में बताती हैं। इसके बाद वो बार-बार बिग बॉस को बेबी-बेबी कहती हैं। लगातार वो अपने सामान की बात बिग बॉस से कैमरे की ओर देखकर कहती हैं।
Bigg Boss 15 Jai Bhanushali लेंगे तेजस्वी के मजे
Tejaswi Prakash की इन बातों पर बिग बॉस की ओर से कोई जवाब नहीं आता। Tejaswi की ये बातें घरवालों को खूब मजेदार लग रही हैं। घर वाले उनकी बातों को सुनकर खूब ठहाके लगाएंगे। इसके बाद एक्टर जय भानुशाली तेजस्वी प्रकाश से मजे लेते हुए कहते हैं कि उनका बेबी उनकी सुनता ही नहीं। जय भानुशाली कहते हैं कि इनसे कुछ होता ही नहीं है। वैसे इस शो में लोगों को करण कुंद्रा, जय भानुशाली, विशाल कोटलानी और तेजस्वी का गेम पसंद आ रहा है।
Read More: Navratri 2021 नवरात्रि में अपना सकते हैं इन बॉलीवुड सेलेब्स जैसा लुक