Tejasswi & Karan Wedding: टेलीविज़न इंडस्ट्री का सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का सीजन 15 काफी सुर्खियों में रहा था और भले क्यों न हो इसमें दर्शकों को टीवी एक्टर तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की जोड़ी देखने को मिली थी। इस कपल को दर्शक काफी पसंद करते हैं और उनकी शादी होते देखना चाहते हैं। इस बीच ये खबर सामने आ रही है करण तेजस्वी से शादी करने के लिए काफी बेचैन है। वहीं तेजस्वी भी ऐसा चाहती हैं।
कब शादी कर रहे करण और तेजस्वी?
दरअसल, हाल ही में लिए गए एक इंटरव्यू में करण से तेजस्वी से शादी करने के बारे में पूछा गया है। जिस पर करण ने कहा, ‘मैं तो मार्च में करने को तैयार हूं।’ इतना ही नहीं करण ने यह भी कहा, ‘बिग बॉस 15 के बाद तेजस्वी ने नागिन 6 साइन कर लिया था और यह शो लगातार आगे बढ़ता जा रहा था। इनका नागिन खत्म होनें को नहीं आ रहा है।’ इसके बाद करण तेजस्वी से कहते हैं- ‘कब है आपके पास टाइम?’
एक्टर ने शेयर किया वेन्यू
वहीं जब इंटरव्यू में आगे करण से पूछा गया कि क्या वो डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे तो इस पर रिप्लाई करते हुए करण कहते हैं- ‘इस टाइम पर तो कहीं भी हो जाए, फिल्म सिटी में भी करने को तैयार हो गया हूं, सेट पर भी करने को तैयार हूं।’ इंटरव्यू में करण से ये भी पूछा गया कि लोग अक्सर उनसे शादी को लेकर सवाल पूछते रहते हैं वह बोर नहीं होते? तो इस पर करण कहते हैं कि- ‘वह इस सवाल से कभी परेशान नहीं हो सकते’
ये भी पढ़ें: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दामों में गिरावट, देश में क्या पड़ा असर?