इंडिया न्यूज़,TV News (Mumbai) :

टेलीविजन एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश इन दिनों अपने शो ‘नागिन’ को लेकर सुर्खियों में है। बता दें कि अभिनेत्री अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों लाइफ को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल अभिनेत्री करण कुंद्रा के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी लाइमलाइट बटोरती हैं। वहीं अब इसी कड़ी में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट पोस्ट  के जरिए सोशल मीडिया की हलचल बढ़ा दी है। एक्ट्रेस की उंगली में रिंग नजर आ रही है, जिसे देख लोग ये कयास लगाने लगे हैं तेजस्वी ने करण कुंद्रा से छिपकर सगाई रचा ली है।

तेजस्वी प्रकाश इंस्टाग्राम पर शेयर की दो तस्वीरें

Tejasswi Prakash-Karan Kundra

तेजस्वी प्रकाश ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरों की एक सीरीज साझा की है। इन पिक्चर्स में एक्ट्रेस अपनी उंगली में पहनी रिंग को फ्लॉन्ट करती देखी जा रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘यह एक बड़ा दिन है’। फोटोज को देख एक्ट्रेस के फैंस खुश हो उठे हैं और ये कयास लगाने लगे हैं कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस की सगाई हो चुकी है।

अभिनेत्री ने लिखा ये कैप्शन

Tejasswi Prakash-Karan Kundra

बता दें तेजस्वी ने फोटोज को पोस्ट करते हुए आगे लिखा है, ‘मेरी हां है अगर अंगूठी इतनी ज्यादा खूबसूरत है तो। मैं अभी तक हैरान हूं कि अंगूठी कितनी ज्यादा खूबसूरत दिख रही है।’ वहीं, तेजस्वी का ये पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। साथ ही फैंस समेत सितारे भी इसपर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं इन तस्वीरों पर सबसे ज्यादा अटैंशन करण कुंद्रा  का कमेंट है।

करण कुंद्रा किया ये कमेंट्स

इस पोस्ट पर करण कुंद्रा ने कमेंट कर स्पॉइलर देते हुए लिखा है, ‘बेबी तुमने मेरा व्हॉट्सऐप कै्रक कर दिया। यह एक विज्ञापन है और कुछ नहीं।’ इसके अलावा महक चहल, अर्जुन बिजलानी समेत बाकी टेलीविजन सितारे भी पोस्ट पर रिएक्ट करते नजर आए हैं। महक चहल ने कमेंट कर लिखा है, ‘बधाई हो तेजस्वी। तुम्हारे लिए मैं बहुत खुश हूं। भगवान आपको ढेर सारी खुशियां दें।’ वहीं अर्जुन बिजलानी ने लिखा, ‘खुश रह…।’ हालांकि करण के कमेंट से ये साफ हो गया है कि कपल ने सगाई नहीं कि ये है महज एक विज्ञापन है।