India News(इंडिया न्यूज),Telangana Election: तेलंगाना में गुरुवार 119 विधानसभा सीट पर मतदान के खत्म होने के राजस्थान, मध्यप्रदेश, मिजोरम, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना का एग्जिट पोल सामने आया। जिसके बाद से पूरे देश की सियासत में जबरदस्त गर्माहट देखने को मिल रही है। वहीं बात अगर तेलंगाना की बात करें तोमतदान संपन्न होने के बाद विभिन्न न्यूज चैनल और एजेंसियों द्वारा जारी एग्जिट पोल में राज्य में कांग्रेस की जीत का लगाया जा रहा है। जिसके बाद से कांग्रेस पार्टी में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
एग्जिट पोल जारी किए गए हैं। जिसके मुताबिक प्रदेश में कांग्रेस और BRS के बीच जबरदस्त टक्कर देख रही है। हालांकि बीजेपी इस चुनाव में काफी पीछे है। तेंलगाना में PolStart पोल के मुताबिक कांग्रेस और BRS के बीच टक्कर है। बता दें कि कांग्रेस को यहां से 49-59, BRS को 48-58 वहीं बीजेपी को मात्र 5-10 सीटे मिलती दिख रही हैं। वहीं, तेंलगाना में CNX पोल के मुताबिक कांग्रेस और BSR के बीच टक्कर है। बता दें कि कांग्रेस को यहां से 63-79, BRS को 41-47 और वहीं बीजेपी को मात्र 02-04 सीटे मिलती दिख रही हैं। इसके अलावा Matrize पोल के मुताबिक कांग्रेस 58-68 और BRS- 46-56 सीटे मिल रही हैं। हालांकि बीजेपी यहां भी काफी पीछे है। बीजेपी को यहं से 4 से पांच सीटे मल रही है।
तेलंगाना मतदान के बाद जारी एग्जिट पोल में कांग्रेस की जीत दिखन बाद तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने कहा कि इस बार कांग्रेस भारी बहुमत के साथ राज्य में सरकार बनाने जा रही है। एग्जिट पोल में भी यही अनुमान जताया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, कांग्रेस को 80 से अधिक सीटें मिलने जा रही हैं।
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष से जब सीएम को लेकर सलाव किया गया तो रेवंत रेड्डी ने कहा कि, सीएम का नाम तय करने के लिए स्क्रीनिंग कमेटी और चयन समिति है। इसके बाद सीडब्ल्यूसी को इस पर फैसला लेना है। कांग्रेस में, हर चीज के लिए एक प्रक्रिया है। पीसीसी अध्यक्ष होने के नाते, मुझे आलाकमान के हर आदेश का पालन करना होगा। उन्होंने आगे कहा कि यह चुनाव कांग्रेस बनाम बीआरएस नहीं था बल्कि राज्य के चार करोड़ लोग बीआरएस के खिलाफ थे। यह तेलंगाना के लोगों की जीत है। हम छह गारंटियों को मंजूरी दिलाएंगे और पहली कैबिनेट में ही इसे कानून बना देंगे।
ये भी पढ़े
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…