India News (इंडिया न्यूज़), Saif Ali Khan on Kareena Kapoor and Sister Karisma: करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) बॉलीवुड के सबसे पावर कपल में से एक हैं। इन दोनों की शादी न केवल बहुत मजबूत है, बल्कि ये दोनों दो बच्चों के माता-पिता भी हैं। करीना और सैफ को अपने बिजी शेड्यूल के कारण एक साथ ज़्यादा समय बिताने का मौका नहीं मिलता, लेकिन जब मिलता है तो इसी बात पर बहस हो जाती है।
जी हां, हाल ही में एक इंटरव्यू में करीना कपूर ने खुलासा किया कि दोनों के बीच एक बात को लेकर झगड़ा होता है और वो है एयर कंडीशनर का तापमान। बेबो ने कहा कि सैफ चाहते हैं कि एसी हमेशा 16 पर रहे क्योंकि उन्हें हमेशा गर्मी लगती है, लेकिन वो चाहती हैं कि एसी 20 पर रहे। उन्होंने बताया कि पटौदी के नवाब ने यहां तक कहा कि कैसे लोग एसी के तापमान को लेकर तलाक ले लेते हैं।
करीना कपूर ने कहा, “हम निश्चित रूप से एसी के तापमान को लेकर झगड़ते हैं, क्योंकि सैफ 16 डिग्री सेल्सियस चाहते हैं क्योंकि उन्हें हर समय गर्मी लगती है और मैं कहती हूं, ‘सैफ’ और वह कहते हैं, ‘मुझे पता है कि एसी के तापमान के कारण लोगों का तलाक हो गया है’। इसलिए वो 16 चाहते हैं और मैं 20 चाहती हूं, और वो कहते हैं कि चलो 19 पर समझौता कर लेते हैं, जो बहुत बुरा नहीं है।”
इसके आगे करीना कपूर ने कहा कि जब करिश्मा कपूर उनके घर आती हैं तो स्थिति अलग हो जाती है। बेबो ने खुलासा किया कि लोलो चाहती हैं कि एसी 25 पर हो और वो चुपके से इसे उसी पर कर देती हैं। और हर बार जब करिश्मा घर आती हैं और हम डिनर कर रहे होते हैं, तो लोलो चुपके से तापमान 25 पर कर देती हैं और सैफ कहते हैं, ‘भगवान! भगवान का शुक्र है कि मैं बेबो से शादीशुदा हूँ, क्योंकि कम से कम वो 19 पर तो राजी हो जाती है।’”
India News (इंडिया न्यूज), Kanpur Hostel News: 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' के नारा देने वाले…
जडेजा की हिंदी में प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर विवाद बढ़ने के साथ ही कुछ भारतीय…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में शनिवार की…
Khajoor Benefits: सर्दियों के मौसम में बहुत से बीमारियां जकड लेती हैं। लाख कोशिशों के…
Surbhi Jyoti Honeymoon Pictures: अपने हनीमून पर सुरभि जयोति ने पूल में फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट को…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर पूर्वांचली मतदाताओं…