इंडिया न्यूज़, Hollywood News : 

ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई फिल्में दर्शकों द्वारा बेहद पसंद की जाती है। बता दें कि अमेजन प्राइम वीडियो धड़ाधड़ अपने प्लेटफॉर्म पर फिल्मों का एलान कर रहा है। ऐसे में फास्ट एंड फ्यूरियस 9 और जुग जुग जीयो के बाद अब प्लेटफॉर्म ने एक और बड़ी हॉलीवुड फिल्म द बैटमैन की स्ट्रीमिंग की घोषणा की है। आपको बता दें कि द बैटमैन इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और फिल्म ने भारत में भी ठीकठाक बिजनेस किया था।

डीसी कॉमिक्स के किरदार बैटमैन पर कई फिल्में बन चुकी हैं

The-Batman-PHOTO

द बैटमैन इसी साल रिलीज हुई थी और भारत में फिल्म ने ठीकठाक बिजनेस किया था। बैटमैन की दुनियाभर में तगड़ी फैन फॉलोइंग है और देश में भी इसके चाहने वालों की कमी नहीं है। वहीं डीसी कॉमिक्स के किरदार बैटमैन पर कई फिल्में बन चुकी हैं, जिनमें हॉलीवुड के जाने-माने कलाकारों ने बैटमैन का किरदार निभाया है।

द बैटमैन में रॉबर्ट पैटिंसन ने ब्रुस वेन यानी बैटमैन का टाइटल रोल निभाया है। आपको बता दें कि फिल्म का निर्देशन मैट रीव्स ने किया है। फिल्म में जोई कै्रविट्ज कैट वुमन के रोल में हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि बैटमैन दो साल से गोथम शहर में क्राइम से लड़ रहा है। एक कातिल का पीछा करते हुए उसे गोथम शहर में चल रहे भ्रष्टाचार का पता चलता है।

प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी बैटमैन

बता दें कि प्राइम वीडियो द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, फिल्म 27 जुलाई को प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। बैटमैन सिनेमाघरों में 4 मार्च को रिलीज हुई थी और लगभग 44 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन करके सफल रही थी। प्राइम वीडियो पर फिल्म अंग्रेजी के साथ हिंदी और दक्षिण भारतीय भाषाओं में उपलब्ध रहेगी।

इससे पहले गुरुवार को प्लेटफॉर्म ने विन डीजल की एक्शन फ्रेंचाइजी फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस 9 की स्ट्रीमिंग की घोषणा की थी, जो अब प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है। बैटमैन फिल्मों की बात करें तो आखिरी बार बेन एफ्लेक इस किरदार में नजर आए थे। बेन, बैटमैन वर्सेज सुपरमैन में पहली बार बैटमैन बने थे।