Body of Martyr Jaswinder Reached Village
इंडिया न्यूज, कपूरथला:

11 अक्तूबर को जम्मू-कश्मीर के पूंछ सेक्टर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए जसविंदर सिंह का पार्थिक शरीर बुधवार को पंजाब के कपूरथला जिले के माना तलवंडी गांव में उनके आवास पर पहुंचा। गांव में उनका पार्थिव शरीर पहुंचते ही चारों ओर चीख पुकार मच गई। सभी लोगों की आंखें नम दिखी। रोते-बिलखते हुए शहीद की पत्नी सुखप्रीत कौर ने बताया कि शहादत से एक दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि वह दो दिन बाद घर आएंगे और 15 दिन की छुट्टी ली थी।

पोते को भी भेजूंगी सेना में

वहीं शहीद की मां मनजीत कौर का हाल तो किसी से देखा न गया। आंखों में आंसू लिए मनजीत कौर ने बताया कि मेरा जसविंद्र ही सारा परिवार चलाता था। जसविंदर के साथ जिन लोगों की जान गई है, वे भी मेरे बेटे जैसे थे। हमारे पास न तो जमीन है और न ही संपत्ति। अब हम क्या करेंगे? जब मेरा पोता बड़ा हो जाएगा तो मैं उसे सेना में भर्ती के लिए भेजूंगी। इस दौरान भुलत्थ विधायक सुखपाल सिंह खैरा, एसजीपीसी अध्यक्ष बीबी जागीर कौर, डीसी दीप्ति उप्पल, एसपी रमणीस चौधरी, डीएसपी भुल्तथ अमरीक सिंह चाहल व अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी गांव में मौजूद हैं।

Connect With Us : Twitter Facebook