इंडिया न्यूज़ : पंजाब में अलगाववादी खालिस्तान मूवमेंट को फिर से हवा देने की कोशिश में जुटे अमृतपाल सिंह को पुलिस हर तरफ खोजबीन कर रही है। पुलिस ने भगोड़े अमृतपाल का पता लगाने के लिए कई पोशाकों में खालिस्तानी कट्टरपंथी की तस्वीरें भी शेयर की हैं। बता दें, जिस कार और बाइक से भगोड़ा अमृतपाल फरार हुआ था, उन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, जिस बाइक से अमृतपाल फरार हुआ वो पुलिस को बुधवार (22 मार्च 2023) को जालंधर से करीब 45 किलोमीटर दूर दारापुर इलाके में लावारिस हालत में मिली। जालंधर के SSP स्वर्णदीप सिंह ने भी इस खबर पर पुष्टि की है। बता दें, बाइक पर सवार होकर भागते अमृतपाल का एक वीडियो भी सामने आया है। जो किसी CCTV से ली गई है। फिलहाल, इस पर पुलिस ने अभी तक कुछ नहीं कहा है।
बता दें, एक स्थानीय चश्मदीद के हवाले से ANI ने बताया है कि “हमें आज सुबह पता चला जब पुलिस आई। अमृतपाल अपने साथियों के साथ 18 मार्च को गांव में ही था। उसने यहां स्थानीय गुरुद्वारे में कपड़े बदले, खाना खाया और फिर मोटरसाइकिल से फरार हो गया। पुलिस से पूछताछ में चश्मदीद ने स्वीकार किया था कि अमृतपाल यहां आया था।”
मालूम हो, फरार अमृतपाल की जो नई तस्वीरें सामने आई है उसमें उसका हुलिया बदला नजर आ रहा है। अमृतपाल ने पहचान छुपाने के लिए दाढ़ी कटवा ली है। पारंपरिक सिख बाणा उतार दिया है और पगड़ी में हैं। तस्वीरों में वह शर्ट और जींस में बाइक पर बैठा दिख रहा है। पुलिस के अनुसार, अमृतपाल ब्रेजा कार से नंगल अंबिया गाँव पहुँचा था। वहां उसने गुरुद्वारा के ग्रंथी को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर एक घंटा तक रूका। अमृतपाल यहां खाना खाया, कपड़े बदला और बाइक से फरार हो गया ।
बता दें एक निजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, अमृपताल की पत्नी किरणदीप कौर अप्रवासी भारतीय (NRI) है और अलगाववादी संगठन बब्बर खालसा की सदस्य भी है। मालूम हो, एजेंसी ने एक सीनियर ब्रिटिश खुफिया अफसर के हवाले से बताया है कि किरणदीप बब्बर खालसा के लिए फंड जुटाती है और खालिस्तान मूवमेंट की फंडिंग भी करती है। रिपोर्ट में दावा तो यह भी किया गया है कि साल 2020 में पांच अन्य लोगों के साथ बब्बर खालसा के लिए पैसे जुटाने के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया था।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…